scriptबक्सर में ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत | Bihar Crime: Three members of family shot dead in Buxar | Patrika News
राष्ट्रीय

बक्सर में ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Bihar Crime: बिहार के बक्सर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बक्सर के राजपुर प्रखंड के अहियापुर की बताई जा रही है।

पटनाMay 24, 2025 / 02:53 pm

Shaitan Prajapat

बक्सर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या (Photo – Buxar Police)

Bihar Crime: बिहार के ​बक्सर जिले में शनिवार को दो गुटों में ताबड़तोड़ गोलियां चली। इस गोलीबारी में 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले तीनों एक ही परिवार के लोग है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जमीन विवाद को लेकर यह संघर्ष शुरू हुआ, जिसमें तीन लोगों हत्याएं हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

संबंधित खबरें

5 को लगी गोलियां, 3 की मौत

यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में नहर किनारे की बताई जा रही है। शनिवार सुबह बालू कारोबार को लेकर यह लड़ाई शुरू हुई थी। दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान विनोद सिंह यादव, सुनील सिंह यादव और वीरेंद्र सिंह यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग नहर किनारे टहल रहे थे।
यह भी पढ़ें

नहीं है पैसा तो कोई गम नहीं! बिहार सरकार 4 लाख तक दे रही है बिना गारंटी के लोन


पहले लाठी-डंडे और पत्थरबाजी, फिर चली अंधाधुंध गोलियां

पुलिस के मु​ताबिक, इस संघर्ष में करने वाले सभी भाई है। जो घायल हुए हैं, वो भी मृतकों के भाई हैं। इस घटना के बाद परिवार को कोहराम मचा हुआ है। इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो गुटों में पहले लाठी-डंडे और पत्थरबाजी करते नजर आ रहे है। देखते ही देखते दूसरे गुट के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मिनट में 12 बार गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है।

Hindi News / National News / बक्सर में ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो