script‘पूरी फैमिली ड्रामा कर रही, ये सब…’, तेज प्रताप मामले में बोलीं पत्नी ऐश्वर्या, तलाक को लेकर भी कही ये बड़ी बात | Aishwarya Rai, wife of Tej Pratap, spoke on the matter and said- everything is happening because of the election | Patrika News
राष्ट्रीय

‘पूरी फैमिली ड्रामा कर रही, ये सब…’, तेज प्रताप मामले में बोलीं पत्नी ऐश्वर्या, तलाक को लेकर भी कही ये बड़ी बात

Aishwarya Rai Allegations: ऐश्वर्या राय ने कहा कि अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था। उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा?

पटनाMay 26, 2025 / 05:23 pm

Ashib Khan

तेज प्रताप मामले में पत्नी ऐश्वर्या राय ने दी प्रतिक्रिया (Photo- Patrika)

Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वहीं अब तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा कि मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? 

चुनाव है इसलिए हो रहा ड्रामा

ऐश्वर्या राय ने आगे कहा कि अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं। चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं। मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है। 

अब मेरा क्या होगा-ऐश्वर्या राय

तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा कि अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था। उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे। बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है। इन्होंने मेरे लिया क्या किया। हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग मुझे बताए। 

मामला कोर्ट में है- मीसा भारती

तेज प्रताप यादव मामले में RJD नेता मीसा भारती ने कहा हमारे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे परिवार के मुखिया हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने अपना रुख साफ कर दिया है। इसके अलावा और हमें कुछ नहीं कहना है। वहीं तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय के आरोपों पर उन्होंने कहा, “मामला कोर्ट में है।”
यह भी पढ़ें

तेज प्रताप की वो हकरतें जिनके कारण लालू प्रसाद की बढ़ गई थी मुश्किलें

तेज प्रताप ने गर्लफ्रेंड के साथ डाली तस्वीर

तेज प्रताप यादव ने 24 मई को सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने 12 साल के रिश्ते का खुलासा किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह और अनुष्का यादव पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। हालांकि, बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई और तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। इस घटना के बाद, लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इस विवाद ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। 

Hindi News / National News / ‘पूरी फैमिली ड्रामा कर रही, ये सब…’, तेज प्रताप मामले में बोलीं पत्नी ऐश्वर्या, तलाक को लेकर भी कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो