scriptटेकऑफ से पहले AIR INDIA के विमान में खराबी, सासंद ने कहा- ऐसा लगा कि प्लेन रवने पर फिसल रहा था | Air India plane had a problem before takeoff, MP said it seemed like the plane was sliding on the runway | Patrika News
राष्ट्रीय

टेकऑफ से पहले AIR INDIA के विमान में खराबी, सासंद ने कहा- ऐसा लगा कि प्लेन रवने पर फिसल रहा था

एयर इंडिया (AIR INDIA) के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है। ताजा मामला कोच्चि का है। कोच्चि से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दी गई।

भारतAug 18, 2025 / 10:19 am

Pushpankar Piyush

एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी (Image: IANS)

एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी (Image: IANS)

केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर देर रात एयर इंडिया (Air India) के विमान में टेकऑफ से पहले खराबी आ गई। इसके कारण कोच्चि से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI504 को रद्द करना पड़ा। साथ ही, विमान को जांच के लिए भेज दिया गया है। इस विमान में एर्नाकुलम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हिबी ईडन भी सवार थे। ईडन ने कहा कि विमान में कुछ असामान्य महसूस हो रहा था। ऐसा लगा कि विमान रनवे पर फिसल गया।

एयर इंडिया ने यात्रियों से मांगी माफी

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24.कॉम के अनुसार, फ्लाइट संख्या AI504 को एयरबस A321 एयरक्राफ्ट से ऑपरेट किया जाना था। कोच्चि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने का प्रबंध किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि विमान में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद उड़ान रद्द कर दी गई। बाद में फ्लाइट के क्रू मेंबर्स का ड्यूटी समय भी पूरा हो गया था, जिससे कारण टेकऑफ करना असुरक्षित और नियमों के खिलाफ था। एअर इंडिया ने फ्लाइट कैंसिल होने के कारण विमान में सवार यात्रियों से माफी भी मांगी।
इससे पहले 3 अगस्त को भी एयर इंडिया की दो फ्लाइट तकनीकी खराबी सामने आने के बाद रद्द की गई। 3 अगस्त को फ्लाइट संख्या AI349 सिंगापुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन रखरखाव संबंधी खराबी का हवाला देते हुए रद्द कर दी गई। वहीं, कुछ दिनों पहले भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी तकनीकी समस्या सामने आने के बाद रद्द की गई थी।

Hindi News / National News / टेकऑफ से पहले AIR INDIA के विमान में खराबी, सासंद ने कहा- ऐसा लगा कि प्लेन रवने पर फिसल रहा था

ट्रेंडिंग वीडियो