scriptAl जेनरेटेड ‘बाल सांसदों’ का वीडियो वायरल, PM मोदी, राहुल, शशि थरूर और निर्मला सीतारमण को देख आप भी मुस्कुरा उठेंगे | AI generated video of MPs is going viral on social media, they are seen in child avatar | Patrika News
राष्ट्रीय

Al जेनरेटेड ‘बाल सांसदों’ का वीडियो वायरल, PM मोदी, राहुल, शशि थरूर और निर्मला सीतारमण को देख आप भी मुस्कुरा उठेंगे

सांसदों का AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसदों को मासूम दिखाया गया है। आप भी अपने पसंदीदा सांसद को देखकर खुश हो जाएंगे।

भारतMay 22, 2025 / 07:25 pm

Ashib Khan

सांसदों का बाल अवतार (Photo- Patrika)

सोशल मीडिया पर सांसदों का AI-जनरेटेड वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसदों को आकर्षक, मासूम अवतार में दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी चर्चा भी हो रही है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अमित शाह, इकरा हसन, अखिलेश यादव, चिराग पासवान सहित कई सांसदों को बाल अवतार में दिखाया गया है। 

बोलने के अंदाज को भी दिखाया

इस AI जनरेटेड वीडियो में संसद में सांसदों के बोलने का भी अंदाज दिखाया गया है। जिस तरह से पीएम मोदी संसद में जिस अंदाज से बोलते है उसी अंदाज को इस वीडियो में दिखाया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बाल अवतार को भी दिखाया गया है। वीडियो में लोकसभा अध्यक्ष सांसदों को समझाते हुए नजर आ रहे हैं।

अमित शाह के हाथ में नजर आ रहा पेपर

AI जनरेटेड वीडियो में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का मासूम बाल अवतार है। इसके अलावा वीडियो में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के हाथ में एक पेपर भी नजर आ रहा है। वहीं वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में एक पेपर है और वे गुस्से में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। 

इन नेताओं के भी है बाल अवतार

AI जनरेटेड वीडियो में कंगना रनौत, अखिलेश यादव, इकरा हसन, शशि थरूर, निर्मला सीतारमण का बाल अवतार भी है। वीडियो में जगदीप धनखड़ सांसदों को समझाते हुए नजर आ रहे है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ में ट्रेन नजर आ रही है।

सांसदों के प्रदर्शन को भी दिखाया 

इस वीडियो में संसद में सांसदों के प्रदर्शन को भी दिखाया गया है। सांसदों के हाथ में कुछ पोस्टर भी है, जिन पर लिखा है- Step Corporate Loot और India is not for sale। वहीं चंद्रशेखर आजाद के हाथ में भारत के संविधान नजर आ रहा है। वीडियो में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का भी बाल अवतार है। अंत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बाल अवतार को भी दिखाया है।

वीडियो में बजट से पहले का हलवा भी दिखाया

दरअसल, इस वीडियो में बजट से पहले हलवा समारोह को भी दिखाया गया है। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सबको हवला देती हुई नजर आ रही हैं। 
यह भी पढ़ें

JK के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुश्किलों में फंसे, CBI ने इस मामले में चार्जशीट की दायर

सोशल मीडिया पर लोगों ने की प्रशंसा

सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड इस वीडियो की लोगों ने तारीफ की। एक यूजर ने लिखा- बनाने वाले ने बहुत प्यारा बनाया है। एक समानांतर दुनिया की कल्पना करना जहां भारतीय संसद के सदस्य प्यारे छोटे बच्चे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- गजब बनाया है जबरदस्त। 

Hindi News / National News / Al जेनरेटेड ‘बाल सांसदों’ का वीडियो वायरल, PM मोदी, राहुल, शशि थरूर और निर्मला सीतारमण को देख आप भी मुस्कुरा उठेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो