scriptTragedy: स्वतंत्रता दिवस पर तीन सगे भाइयों समेत 4 की मौत, झारखंड में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से हुई मौत | 4 people including three brothers died on Independence Day, died due to suffocation in a septic tank in Jharkhand | Patrika News
राष्ट्रीय

Tragedy: स्वतंत्रता दिवस पर तीन सगे भाइयों समेत 4 की मौत, झारखंड में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से हुई मौत

Tragedy in two family: झारखंड में तीन सगे भाइयों समेत चार की मौत हो गई। चारों लोग एक, एक करके अंदर गए और अंदर ही उनकी मौत हो गई।

रांचीAug 15, 2025 / 03:00 pm

स्वतंत्र मिश्र

Accidental Death

Accident (Image: ANI)

Death Tragedy: झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन सगे भाई समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सेप्टिक टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान हुआ। जब एक-एक कर चार लोग टैंक में उतरे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

नवादा गांव में पसरा मातम

इस घटना ने पूरे इलाके को शोक और सन्नाटे में डाल दिया है। मृतकों की पहचान नवादा गांव निवासी मोती चौधरी के तीन पुत्र, राजू शेखर चौधरी (55), अजय चौधरी (50), चंद्रशेखर चौधरी (42), और गांव के ही मल्टू राम के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजू शेखर चौधरी के घर का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें नया सेप्टिक टैंक बनाया गया था।

टैंक में एक एक करके उतरे चारो और जिंदा नहीं लौटे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंक का सेटरिंग खोलने का कार्य चल रहा था। इस दौरान सबसे पहले मल्टू राम टैंक में उतरा लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। यह देख राजू शेखर चौधरी उसे देखने के लिए नीचे गया लेकिन वह भी बाहर नहीं लौटा। इसके बाद चिंता में अजय चौधरी और फिर चंद्रशेखर चौधरी भी एक-एक कर टैंक में उतरे, लेकिन चारों ही अंदर फंस गए।

लोगों को जब समझ में आई बात तब सब खत्म हो गया था

घटनास्थल के पास खड़े ग्रामीणों को जब यह समझ आया कि चारों अंदर से नहीं लौट रहे हैं, तो उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस हादसे की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, और गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत की आशंका

अधिकारियों ने सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई है। घटना के बाद नवादा गांव और गढ़वा शहर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में इस हादसे को लेकर गहरा दुख और आक्रोश व्याप्त है।
गढ़वा सदर अस्पताल उपाधीक्षक मेहरून यामिनी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खून और अंगों के सैंपल ले लिए गए हैं, जिससे मौत की असल वजहों का पता चल सकेगा।
(स्रोत-आईएएनएस)

Hindi News / National News / Tragedy: स्वतंत्रता दिवस पर तीन सगे भाइयों समेत 4 की मौत, झारखंड में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो