भाजयुमो नेता पर फायरिंग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिड़की पिपरिया गांव में बुधवार शाम को भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री अनुराग पटेल पर फायरिंग की गई है। दो युवकों ने दो फायर किए थे जिनमें से एक गोली अनुराग पटेल की जांघ में लगी। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जिसके परिचित व परिवार के लोग अनुराग पटेल को तुरंत गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
एक आरोपी का नाम आया सामने
गोटेगांव सामुदायिक केन्द्र में पुलिस ने घायल हालत में अनुराग पटेल के बयान लिए हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में दो लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने एक आरोपी देवेंद्र चौकसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अभी दूसरे आरोपी का पता नहीं चला है। हालांकि अभी दोनों ही आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।