scriptउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे MP, कृषि उद्योग समागम का करेंगे शुभारंभ | 3 day Krishi Udyog Samagam 2025 will be inaugurated today in the presence of the Vice President Jagdeep Dhankhar in narsinghpur mp news | Patrika News
नरसिंहपुर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे MP, कृषि उद्योग समागम का करेंगे शुभारंभ

Krishi Udyog Samagam 2025: तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ आज उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगा। करोड़ों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन और निवेशकों से सीधा संवाद तय है।

नरसिंहपुरMay 26, 2025 / 08:07 am

Akash Dewani

3 day Krishi Udyog Samagam 2025 will be inaugurated today in the presence of the Vice President Jagdeep Dhankhar in narsinghpur mp news

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे MP

(Image Source- ANI)

mp news: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला मुख्यालय पर सोमवार से तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम मेले (Krishi Udyog Samagam 2025) का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar), राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel), मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) समेत प्रदेश के कई मंत्रियों की मौजूदगी में होगा। इसमें देशभर से 250 निवेशक, आसपास के जिलों के किसान शामिल होंगे।
उप राष्ट्रपति धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 115.96 करोड़ रुपए की लागत के 36 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 60 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत के 71 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 46 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत के 15 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

2 घंटे से ज्यादा रुकेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ का करीब 2 घंटे 20 मिनट प्रवास रहेगा। ये दोपहर 12.15 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष हेलिकॉप्टर से नरसिंहपुर में बनाए गए हेलिपैड पर उतरेंगे। दोपहर 12.25 बजे से दोपहर 1.25 बजे तक कृषि उद्योग समागम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे भोजन करने के बाद 2.10 बजे कार्यक्रम से हेलीपेड के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.15 बजे से 2.25 बजे तक विदाई कार्यक्रम होगा। ये दोपहर 2.25 बजे हेलिकॉप्टर से जबलपुर के प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें

MP के 5 जिलों को मिलाकर तैयार हो रहा महानगर, होगी अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी

मंत्री भी रहेंगे मौजूद

समागम सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल समेत कई अन्य विशिष्टजन भी शामिल रहेंगे।

325 बसों से आएंगे किसान

समागम में किसानों-हितग्राहियों को लाने के लिए 325 बसें अधिग्रहित की गई हैं। वहीं कई विभागों के अमले को भी हितग्राहियों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने अमले के साथ बैठक कर आयोजन स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11.15 बजे नरसिंहपुर पहुंचेंगे। दोपहर 3.15 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे।

पना, छाछ, कढ़ी समेत चार तरह की सब्जी का जायका लेंगे निवेशक


निवेशकों के भोजन के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग की ओर से आम का पना, मसाला छाछ प्रमुखता से परोसा जाएगा। सब्जियों में आलू गोभी, जीरा कोफ्ता, भिंडी मसाला, पनीर और कढ़ी भी होगी। शहर की दाल, चावल, बाजरा, ज्वार, गेहूं की रोटी भी परोसी जाएगी। किसानों-हितग्राहियों के लिए अलग मेन्यू बनाया गया है। इसमें उन्हें पूडी, सब्जी, अचार, मीठा, पानी आदि मिलेगा। मीडियाकर्मियों व ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए पैक्ड भोजन बांटा जाएगा।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी से मिले सीएम, महिला सम्मेलन में शामिल होने का दिया न्योता

दो बजे तक नहीं मिलेगा बसों को प्रवेश

नरसिंहपुर शहर से प्रतिदिन गाडरवारा, सागर, सिवनी, जबलपुर एवं छिंदवाड़ा आने-जाने वाली बसों का आज सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं होगा। जबलपुर, सिवनी से नरसिंहपुर आने-जाने वाली बसों का संचालन पेट्रोल पंप के पास एनएच 44 से रहेगा। छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आने-जाने वाली बसों का संचालन एनएच 44 सिंहपुर चौराहे फ्लाई ओव्हर के पास से रहेगा। गाडरवारा, सागर एवं राजमार्ग चौराहे से नरसिंहपुर आने-जाने वाली बसों का संचालन खैरीनाका के पास से रहेगा। सभी प्रकार के दो पहिया, चार पहिया, मालवाहक एवं व्यवसायिक वाहन सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक मुशरान पार्क से रेलवे स्टेशन तक प्रतिबंधित रहेंगे।

मंडी चौराहा पर उतारे जाएंगे हितग्राही

जबलपुर, सिवनी, मंडला व डिंडोरी, छिंदवाड़ा से आने वाले हितग्राहियों के वाहन एनएच 44 के निर्माणाधीन पुल के नीचे से रेलवे स्टेशन परशुराम तिराहा होकर मंडी चौराहा पहुंचेगें। रायसेन, सागर एवं दमोह करेली, खैरीनाका, गुलाब चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, आष्टांग तिराहा, सांकल तिराहा से ढाबा होते हुए मंडी चौक पहुंचेगें। हितग्राहियों को स्थानीय मंडी चौराहे पर उतारा जाएगा। जहां से 100 मीटर दूर कार्यक्रम स्थल पहुंचाने यातायात पुलिस तैनात रहेगी।
यह भी पढ़ें

MP में आईएएस अफसरों के तबादले होल्ड पर, पदोन्नति पर भी ब्रेक

मुख्य रोड पर यह वैकल्पिक व्यवस्था

शहर में मुशरान पार्क से सुभाष चौक मेन रोड पर यातायात का अत्याधिक दबाव होने से सभी प्रकार के भारी वाहनों का नरसिंहपुर शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त समय में सभी प्रकार के चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन सुभाष चौक से आष्टांग चिकित्सालय, सांकल तिराहा, सुनका चौराहा, मुशरान पार्क से होकर सिंहपुर तिराहा वाले मार्ग का उपयोग कर सकते है।

प्लेटफॉर्म 2 से आ-जा सकेंगे यात्री

सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के सामने वाली रोड पर यातायात का दबाव रहेगा। इसलिए रेलवे यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए प्लेटफॉर्म नम्बर 2 का उपयोग करें। शहर से प्लेटफार्म नम्बर दो पर जाने के लिए बरगी बिज से होकर एनएच 44 से होकर रॉसरा ग्राम से होते हुए रेलवे प्लेटफार्म नम्बर दो पहुंचनें के मार्ग का उपयोग कर सकते हैं

Hindi News / Narsinghpur / उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे MP, कृषि उद्योग समागम का करेंगे शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो