scriptभोपाल नंबर की कार से आए शिकारियों ने सांभर का किया शिकार.. | mp news Hunters came in car with Bhopal number plate hunted Sambar | Patrika News
नर्मदापुरम

भोपाल नंबर की कार से आए शिकारियों ने सांभर का किया शिकार..

mp news: काले कलर की कार में सवार होकर आए थे शिकारी, एमपी 04 नंबर ही देख पाए वनकर्मी..।

नर्मदापुरमMay 21, 2025 / 09:11 pm

Shailendra Sharma

Narmadapuram

नर सांभर का शिकार। फोटो- पत्रिका

mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के तवानगर के जंगल में बुधवार तड़के सुबह गोली मारकर एक नर सांभर का शिकार किया गया। वन विभाग को जैसे ही जंगल में शिकार की सूचना तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन शिकारी कार सहित भाग निकले। शिकारियों के भागने के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में सर्चिंग की तो एक नर सांभर मृत मिला है। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम संरक्षण के तहत केस दर्ज किया है आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मृत सांभर के पास मिल चाकू

वन विभाग की टीम ने जंगल क्षेत्र में सर्चिंग की तो एक मृत नर सांभर मिला। मृत सांभर के पास दो चाकू बरामद किए गए, जो खून से सने हुए थे। बताया गया है कि वन विभाग को बुधवार सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि तवानगर रोड पर आयुध निर्माणी पानी की टंकी के कुछ लोग हथियार के साथ नजर आ रहे हैं। जिसके बाद वन टीम मौके पर पहुंची तो काले रंग की कार के पास तीन लोग खड़े मिले थे जिनके साथ कुछ विवाद भी वन विभाग की टीम का हुआ था।
यह भी पढ़ें

बीच रोड पर रिश्वत लेते पकड़ाया कंप्यूटर ऑपरेटर, लग गया मजमा, VIDEO


भोपाल नंबर की थी कार

बताया गया है कि जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो जो लोग काले रंग की कार के पास खड़े थे उनके पास हथियार थे। वन विभाग की टीम ने पूछताछ करना शुरू किया तो युवकों से हुज्जत हो गई। इसके बाद मामला बिगड़ता देख आरोपी मौका पाकर कार से भाग निकले। शिकारियों की कार का नंबर वनकर्मी अच्छे नहीं देख पाए लेकिन उन्होंने ये बताया है कि कार एमपी 04 नंबर की थी जो कि भोपाल का नंबर है।

Hindi News / Narmadapuram / भोपाल नंबर की कार से आए शिकारियों ने सांभर का किया शिकार..

ट्रेंडिंग वीडियो