मृत सांभर के पास मिल चाकू
वन विभाग की टीम ने जंगल क्षेत्र में सर्चिंग की तो एक मृत नर सांभर मिला। मृत सांभर के पास दो चाकू बरामद किए गए, जो खून से सने हुए थे। बताया गया है कि वन विभाग को बुधवार सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि तवानगर रोड पर आयुध निर्माणी पानी की टंकी के कुछ लोग हथियार के साथ नजर आ रहे हैं। जिसके बाद वन टीम मौके पर पहुंची तो काले रंग की कार के पास तीन लोग खड़े मिले थे जिनके साथ कुछ विवाद भी वन विभाग की टीम का हुआ था। भोपाल नंबर की थी कार
बताया गया है कि जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो जो लोग काले रंग की कार के पास खड़े थे उनके पास हथियार थे। वन विभाग की टीम ने पूछताछ करना शुरू किया तो युवकों से हुज्जत हो गई। इसके बाद मामला बिगड़ता देख आरोपी मौका पाकर कार से भाग निकले। शिकारियों की कार का नंबर वनकर्मी अच्छे नहीं देख पाए लेकिन उन्होंने ये बताया है कि कार एमपी 04 नंबर की थी जो कि भोपाल का नंबर है।