scriptभारी बारिश को देखते हुए 9 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश हुए जारी | mp news Holiday declared in narmadapuram on 9th July orders issued | Patrika News
नर्मदापुरम

भारी बारिश को देखते हुए 9 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश हुए जारी

MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए 9 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी है।

नर्मदापुरमJul 08, 2025 / 07:22 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 9 जुलाई को छुट्टी घोषित कर दी गई है। बता दें कि, 8 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई थी।


नर्मदापुरम में 9 जुलाई को छुट्टी घोषित, आदेश जारी


नर्मदापुरम जिले में जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए शासकीय/अशासकीय/नवोदय/सी.बी.एस.ई./ केन्द्रीय बोर्ड से संबद्ध समस्त प्राथमिक माध्यमिक हाईस्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों में 9 जुलाई को केवल विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाती है। यदि किसी बोर्ड से कोई परीक्षाएं पूर्व से निर्धारित हैं तो वह यथावत संचालित होंगी।
mp news


इस दौरान सभी शिक्षक शाला का नामांकन, छात्रवृत्ति एवं अन्य जानकारियों को एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे।

बरगी डैम से छोड़े गए पानी और ऊपरी इलाकों में हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर काफी तेजी बढ़ रहा है। हालांकि, अभी सेठानी घाट पर नर्मदा नदी खतरे के निशान से 17 फीट नीचे है।

Hindi News / Narmadapuram / भारी बारिश को देखते हुए 9 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश हुए जारी

ट्रेंडिंग वीडियो