Public Transportation: खबर छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन
पत्रिका ने इस लापरवाही को 19 मार्च को प्रमुखता से उठाया। खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बस संचालक से बातचीत कर गारपा तक बस सेवा शुरू करवाई। अब यह बस जिला मुख्यालय से दोपहर 4 बजे रवाना होकर कुंदला, कोहकामेटा, सोनपुर, मसपुर और होरादी होते हुए शाम 7 बजे गारपा पहुंच रही है। ग्रामीणों ने जताया पत्रिका और प्रशासन का आभार
Public Transportation: बस रात में वहीं रुकती है और अगली सुबह वापस जिला मुख्यालय के लिए रवाना होती है। इस नई व्यवस्था से अब ग्रामीणों को जिला मुख्यालय समेत आसपास के गांवों तक आने-जाने में काफी सुविधा हो रही है। पहले जिस सेवा का केवल दिखावा हुआ था, वह अब वास्तव में धरातल पर नजर आ रही है। ग्रामीणों ने
पत्रिका और प्रशासन का आभार जताया है कि उनकी आवाज़ को सुना गया।
अब बस जिला मुख्यालय से दोपहर 4 बजे रवाना होकर कुंदला -कोहकामेटा – सोनपुर – मसपुर – होरादी होते हुए शाम 7 बजे गारपा पहुँचती है। रात को वहीं हल्टिंग (रात्री विश्राम) के बाद,सुबह वापस जिला मुख्यालय के लिए बस रवाना होती है।
ग्रामीणों को लाभ
अब ग्रामीण आसानी से बस में बैठकर जिला मुख्यालय व अन्य गांवों तक आ-जा पा रहे हैं। बस सेवा से उन्हें आवागमन में बहुत सुविधा हो रही है।