जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की स्थिति विकट है। प्रदेश के जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी नागौर जिले के प्रभारी मंत्री होने के बावजूद जलापूर्ति में कोई सुधार नहीं है। पिछले एक साल से नोखा-दैया में लगे पुराने पम्पों को बदलने की प्रक्रिया तक पूरी नहीं कर पाए हैं, जबकि मंत्री बनने के बाद बड़े-बड़े दावे नागौर में किए थे।
नागौर•Apr 20, 2025 / 10:51 am•
shyam choudhary
Hindi News / Videos / Nagaur / वीडियो : नहरी प्रोजेक्ट के बाद जल जीवन मिशन, फिर भी कंठ प्यासे : लाइनें बिछा दी, पर पानी नहीं आया