मोहन भागवत आज आएंगे नागौर, रातों-रात बनी सड़कें, तैयारियों में जुटा प्रशासन
Mohan Bhagwat Nagaur Visit : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत रविवार को राजस्थान के नागौर आएंगे। मोहन भागवत का असर इतना रहा कि रातों रात नागौर की नई सड़कें बन गई। साथ बहुत कुछ बदला है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (पत्रिका फाइल फोटो)
Mohan Bhagwat Nagaur Visit : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत रविवार को राजस्थान के नागौर आएंगे। भागवत यहां शारदा बाल निकेतन विद्यालय में चल रहे स्वयंसेवकों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के शिविर में भाग लेंगे और 28 मई को रवाना हो जाएंगे। सरसंघचालक भागवत के दौरे को देखते हुए संघ के साथ प्रशासन भी शनिवार को तैयारियों में जुटा रहा।
नागौर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने एडीएम से लेकर अन्य अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी, जिसके तहत शनिवार देर रात तक शारदापुरम क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य होते रहे। बल्कि वहीं स्कूल के आगे अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित कर दी गई। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई कर चमकाया गया है। इस तरह क्षेत्र की कायापलट को देखकर क्षेत्रवासियों ने सुखद अनुभव किया। दूसरी ओर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही संघ ने भी अपनी ओर से सुरक्षा दल तैनात कर दिए।
विभागवार सौंपी जिम्मेदारी
कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने निर्देश जारी कर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा एसपी नारायण टोगस को दिया। सीएमएचओ को सरसंघ चालक भागवत के ठहरने की अवधि तक चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों को उपकरणों के साथ एक एबुलेंस हर समय तैनात रखने के निर्देश दिए हैं। बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए डिस्कॉम के एसई अशोक चौधरी को निर्देश दिए हैं। जलापूर्ति की व्यवस्थाओं के लिए अधीक्षण अभियंता श्योजीराम को निर्देश दिए। नगरपरिषद आयुक्त रामरतन चौधरी को मोबाइल टॉयलेट, ड्रेनेज, सीवरेज लाइन व्यवस्थित रखने के साथ ही 2 दमकल की गाड़ियों की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों भागवत के आवगमन वाले रास्तों पर सड़कों की मरमत करने के निर्देश दिए। एडीएम चंपालाल जीनगर को इस पूरी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने का जिमा सौंपा है।
सरसंघ चालक मोहन भागवत तीन दिनों तक यहां रहकर शारदा बाल निकेतन विद्यालय परिसर में चल रहे शिविर में शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। तीन दिन तक उनके प्रवास को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शारदापुरम क्षेत्र की टूटी सड़कों को रातों-रात बनाया गया है। विद्यालय के आगे अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई है।