scriptमॉक ड्रिल : फैक्ट्री पर हवाई हमला, दनदनाती मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियां और रैस्क्यू टीम | Patrika News
नागौर

मॉक ड्रिल : फैक्ट्री पर हवाई हमला, दनदनाती मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियां और रैस्क्यू टीम

नागौरMay 08, 2025 / 06:36 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Mock Flop: Franchise on air strike, specialty police catch hold of danadnati mouse and rescue team
1/9
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने संभाली कमान
चार गंभीर घायल जेएलएन अस्पताल में भर्ती
20 मजदूरों को निकाला सुरक्षित
फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस व सरकारी वाहनों के बजते रहे सायरन
Mock Flop: Franchise on air strike, specialty police catch hold of danadnati mouse and rescue team
2/9
मूण्डवा. मॉक ड्रील के दौरान आग बुझाने के लिए पानी का छिड़काव करती मूण्डवा नगरपालिका की दमकल।
Mock Flop: Franchise on air strike, specialty police catch hold of danadnati mouse and rescue team
3/9
मूण्डवा. दोपहर बाद चार बजे के करीब अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री हवाई हमला हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अ़हमले में हलचल मच गई। नागौर और आस-पास के थानों से दनदनाती हुई पुलिस व प्रशासन की गाडियां मौके पर पहुंची। सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट के हलचल शुरू हो गई। लगातार हूटर बजने के कारण आसपास की दुकानों , सीमेंट कंपनी के बाहर तथा अंदर बैठे लोगों में कौतुहाल की स्थिति हो गी। एक के बाद एक सायरन बजाती पुलिस प्रशासन, फायर बिग्रेड व एम्बुलेंस वाहन पहुंचे।
Mock Flop: Franchise on air strike, specialty police catch hold of danadnati mouse and rescue team
4/9
. घायल को ले जाते हुए।
Mock Flop: Franchise on air strike, specialty police catch hold of danadnati mouse and rescue team
5/9
इस दौरान दो ट्रेक्टर चालक पानी के टैंकर लेकर पहुंचे, लेकिन किसी को माजरा समझ नहीं आया। चार बजकर पांच मिनट पर डीजे पर हूटर की आवाज से आपात स्थिति का संकेत दिया गया।
इस दौरान बताया गया कि अचानक हवाई हमला हुआ है। आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया। अंबुजा सीमेंट कंपनी की फायर बिग्रेड व एम्बुलेंस भी अंदर होने से तुरंत मौके पर पहुंच गई।
Mock Flop: Franchise on air strike, specialty police catch hold of danadnati mouse and rescue team
6/9
शहर में लगातार सायरन बजाती गाड़ियों की गतिविधियां देख लोगों को माचरा समझ नहीं आया। लोग सोचते रहे आखिर ऐसा क्या हुआ है। बाद में पता चला कि पहलगाम हमले के बाद देश में आतंकी हमले की आशंका की पूर्व तैयारियों की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल किया गया है। 
Mock Flop: Franchise on air strike, specialty police catch hold of danadnati mouse and rescue team
7/9
 आपात स्थिति में राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय व त्वरित सहायता पहुंचाने को लेकर प्रशासन ने तैयारी जांची है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद में कलक्टर व एसपी ने अधिकारियों की बैठक लेकर इस दौरान हुए अनुभव के आधार पर और अधिक मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उपखंड स्तरीय अधिकारी, पुलिस व अंबुजा के अधिकारी व्यवस्था में लगे रहे। कुछ देर बाद जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, एडीएम चंपालाल जीनगर भी मूण्डवा पहुंचे। जिला परिषद सीईओ, एएसपी, एडीएम, सीएमएचओ, बीसीएमओ, जिला रसद अधिकारी, नागरिक सुरक्षा दल, एनसीसी कैडेट, डिस्कॉम व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात रहे। यहां संभावित हमले के तीन-चार स्थानों से घायलों को रेस्क्यू करने का पूर्वाभ्यास किया गया।
Mock Flop: Franchise on air strike, specialty police catch hold of danadnati mouse and rescue team
8/9
 घायलों को तत्परता से अस्पताल पहुंचाने तथा तुरंत इलाज उपलब्ध करवाने की व्यवस्थाएं जांची गई। प्रशासन, पुलिस, अंबुजा कंपनी के कर्मचारियों ने समन्वय स्थापित करते हुए 20 लोगों को सुरक्षित निकालकर खांडल माता मंदिर पहुंचाया। चार गंभीर घायलों को जिला मुख्यालय पहुंचाया गया, 30 अन्य का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया। जिला कलक्टर पुरोहित ने बताया कि जिला स्तर पर व्यापक तैयारियों की रिहर्सल के लिए मॉक ड्रिल की गई। कंट्रोल रुम से समस्त अधिकारियों को मूंडवा स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में हवाई हमला होने की सूचना दी गई। अधिकारी व कार्मिक तत्परता दिखाते हुए तुरंत टीम सहित मूंडवा पहुंचे। इसके बाद सभी को बताया यह मॉक ड्रिल थी।
Mock Flop: Franchise on air strike, specialty police catch hold of danadnati mouse and rescue team
9/9
कौन कब पहुंचादोपहर बाद ठीक 4.05 बजे हूटर बजाकर आपात स्थिति की सूचना दी गई। 4.08 बजे मूण्डवा थानाधिकारी सुमन बुंदेला, 4.09 बजे मूण्डवा नगरपालिका की दमकल, 4.10 बजे मूण्डवा उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी, पुलिस उपअधीक्षक गोपालसिंह ढाका, तहसीलदार बुधाराम सोऊ के वाहन पहुंचे। 4.18 बजे एसएसपी सुमित कुमार 4.19 बजे नागरिक सुरक्षा दल, 4.20 बजे जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, 4.22 बजे नागौर नगरपरिषद के आयुक्त व नागरिक सुरक्षा टीम, 4.25 बजे जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित, 4.26 बजे यातायात पुलिस के सीओ , 4.27 बजे एडीएण चंपालाल जीनगर, 4.31 बजे जिला परिवहन अधिकारी, 4.32 बजे पुलिस लाइन से बस सहित जाब्ता, 4.38 बजे मूण्डवा बीसीएमओ डा. राकेश सिरोही, 4.39 बजे जिला रसद अधिकारी अंकित पचार मौके पर पहुंचे।
कलक्टर व एसपी पहुंचे मौके परब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों से लेकर जिला कलक्टर व एसपी तक मौके पर पहुंच गए। कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस फैक्ट्री से बाहर निकलकर सरपट खांडल माता मन्दिर व नागौर की तरफ निकल गई। कुछ एम्बुलेंस अंबुजा परिसर में स्थापित अस्पताल व मूण्डवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की तरफ गई। मूण्डवा नगरपालिका की दमकल व फायर बिग्रेड के साथ अधिकारी भी पहुंचे।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / मॉक ड्रिल : फैक्ट्री पर हवाई हमला, दनदनाती मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियां और रैस्क्यू टीम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.