नागौर. बर्फानी बाबा की झांकी के साथ सजी ऑपरेशन सिंदूर की झांकी।
2/10
ऑपरेश सिंदूर, राफेल, मिसाइल एवं एस-फोर का मॉडल रहा आकर्षण का केन्द्र
3/10
4/10
शिव की वेशभूषा धारण किए कलाकारों ने ताण्डव नृत्य किया। इस दौरान नृत्यगोपाल मित्तल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
5/10
साथ ही ऑपरेश सिंदूर, राफेल, मिसाइल एवं एस-फोर का मॉडल आकर्षण का केन्द्र बना रहा।
6/10
इस दौरान शिव दरबार एवं राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी सजाई गई।
7/10
श्रद्धालुओं की थी व्यवस्थाएं: बर्फानी बाबा आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए सुरक्षा व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की । इस दौरान फागली के महंत लक्ष्मीनारायण, लोकेश टाक, भोजराज सारस्वत, उमेद सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद।
8/10
नागौर. सावन के अंतिम सोमवार को प्रतापसागर तालाब की पाल स्थित बड़लेश्वर महादेव मंदिर पास बर्फानी बाबा की झांकी सजाई गई। बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए शहरभर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महादेव के जयघोष के साथ पूजन करने पहुंचे भक्तों ने झ्रमाहौल को महादेव के रंग में रंग दिया। महंत जानकीदास महाराज, महंत मुरलीराम महाराज, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित , सभापति मीतू बोथरा सहित कई गणमान्य लोगों ने बाबा बर्फानी की महाआरती की। इस दौरान शिव दरबार व राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। बर्फानी बाबा के साथ राफेल, मिसाइल एवं एस-फोर का मॉडल भी झांकी के रूप में सजाया गया। शिव का वेश धारण कर कलाकारों ने ताण्डव नृत्य किया। - महाआरती करते कलक्टर व सतंजन ।
9/10
श्रद्धालुओं की थी व्यवस्थाएं: बर्फानी बाबा आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए सुरक्षा व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की । इस दौरान फागली के महंत लक्ष्मीनारायण, लोकेश टाक, भोजराज सारस्वत, उमेद सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद।
10/10
नागौर. सावन के अंतिम सोमवार को बर्फानी बाबा आयोजन समिति की ओर से प्रतापसागर तालाब की पाल स्थित बड़लेश्वर महादेव मंदिर के बाहर बर्फानी बाबा की झांकी सजाई गई। बाबा के दर्शनों के लिए शहर सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महादेव के जयघोष के साथ पूजन के लिए पहुंचे भक्तों ने जयघोष कर माहौल को महादेव के रंग में रंग दिया। महाआरती के दौरान प्रतापसागर तालाब की पाल सहित आसपास का पूरा क्षेत्र श्रद्धालुओं से भर गया। नया दरवाजा हनुमान मंदिर एवं प्रतापसागर पाल के साथ ही सोनीजीबाड़ी से आयोजन स्थल की ओर स जाने वाले मार्गो पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं को क्रमबद्ध रूप से कतार में लगाकर दर्शन करवाए। इस दौरान शिव दरबार एवं राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी सजाई गई। साथ ही ऑपरेश सिंदूर, राफेल, मिसाइल एवं एस-फोर का मॉडल आकर्षण का केन्द्र बना रहा। शिव की वेशभूषा धारण किए कलाकारों ने ताण्डव नृत्य किया। इस दौरान नृत्यगोपाल मित्तल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / बाबा बर्फानी की महाआरती में उमड़े शहरवासी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में गूंजा बम-बम भोले तस्वीरों में देखें