Video: जीवा गैंग के सक्रिय सदस्य को मेरठ एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। ये एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुआ था। मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव वर्मा ने इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए बताया है कि शाहरुख एक पेशेवर अपराधी था जिस पर करीब 11 मुकदमें चल रहे थे।
एसटीएफ की मुजफ्फरनगर पुलिस टीम की क्रॉस फायरिंग में लगी गोली
एसएसपी ने बताया कि, मेरठ एसटीएफ को शाहरुख के छपार थाना क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर छपार थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छपार-रोहाना मार्ग पर घेराबंदी की थी। यहां शाहरुख ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। गोली लगने के बाद घायल शाहरुख को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसपी का कहना है कि शाहरुख पर करीब 11 मुकदमें चल रहे थे और वह जीवा गैंग का सक्रिय सदस्य था।
तीन-तीन आधुनिक हथियार और कैश सिर्फ 1440 रुपये
शाहरुख के कब्जे से पुलिस को एक इटली मेड एक बैरेटा पिस्टल मिली है। इसके अलावा 47 जिंदा कारतूस मिले हैं और एक अन्य पिस्टल 9 एमएम की मिली है। इसके भी 16 जिंदा कारतूस मिले हैं। इतना ही नहीं शाहरुख के कब्जे से एक ऑर्डिनेंस मेड एक रिवॉल्वर भी मिला है। इतना असलहा होने के बावजूद इसके पास सिर्फ 1440 रुपये ही कैश था। पुलिस ने शाहरुख के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
Hindi News / Muzaffarnagar / Video : मुजफ्फरनगर एसएसपी बोले क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से ढेर हुआ शाहरुख पठान!