scriptKanwar Yatra: मुजफ्फरनगर पुलिस तलाश लाई राजस्थान के कांवड़ियां की बदली गई कांवड़ | Kanwar Yatra : muzaffarnagar police sarch Kanwar of two kanvriyan | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर पुलिस तलाश लाई राजस्थान के कांवड़ियां की बदली गई कांवड़

Kanwar yatra : एक कांवड़ियां शनिवार तड़के अपनी समझकर दूसरे कांवड़ियां की कांवड़ लेकर निकल गया। पुलिस ने कई किलोमीटर आगे जाकर इस कांवड़ियां की पहचान कराई।

मुजफ्फरनगरJul 12, 2025 / 12:39 pm

Shivmani Tyagi

Kanwar yatra: राजस्थान के कावड़ियां की कावड़ मुजफ्फरनगर में बदल गई। इस कावड़ को एक दूसरा कांवरियां अपनी समझ उठा ले गया। जब चलने के लिए तैयार हुए कांवड़ियां को मौके पर अपनी कांवड़ नहीं मिली तो वह हैरान रह गया। कांवड़ियां की शिकायत पर एक्टिव हुई मुजफ्फरनगर पुलिस ने कुछ ही घंटों में कांवड़ तलाश ली। यह कांवड़ इतनी देर में कई किलोमीटर तक जा पहुंची थी। इस तरह पुलिस ने एक नहीं बल्कि दो-दो कांवड़ियों की मदद की। किसी दूसरे कांवड़ियां की कांवड़ को अपनी समझकर ले गए कांवड़ियां को जब इस बात का पता चला कि उसके पास किसी दूसरे भक्त की कांवड़ है तो वह भी हैरान रह गया। बाद में दोनों कांवड़ियों ने मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद दिया।

संबंधित खबरें

जानिए पूरा मामला

शनिवार सुबह करीब छह बजे बजे भोपा नहर पुल के पास कावड़ शिविर से कृष्ण सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी रोहतडिया जिला दोसा राजस्थान की कावड़ को अपनी समझकर राहुल पुत्र राजेश निवासी मौजपुर लक्ष्मणपुर अलवर राजस्थान ले गया था। कृष्णा सिंह की कावड़ गुम होने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल थाना भोपा पुलिस टीम ने कृष्ण सिंह की कावड़ के तलाश शुरू की। घंटों की मेहनत के बाद जोली नहर पुल के पास लगे एक शिविर के बाहर पुलिस को यह कांवड़ मिल गई। इस तरह पहचान करवाकर भोले भक्त कृष्ण की कावड़ दिलवा दी गई । इसी दौरान दूसरे भक्त राहुल की कावड़ भी भोपा नहर पुल के पास से लेकर दिलवाई गई। इसके बाद दोनों कांवड़ियां पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Hindi News / Muzaffarnagar / Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर पुलिस तलाश लाई राजस्थान के कांवड़ियां की बदली गई कांवड़

ट्रेंडिंग वीडियो