scriptSawan Kanwar Yatra 2025: बड़ी साजिश का पर्दाफाश, क्या है उत्तर प्रदेश कांवड़ यात्रा का पाकिस्तान से कनेक्शन? | Big conspiracy exposed know connection of Uttar Pradesh Kanwar Yatra 2025 with Pakistan | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Sawan Kanwar Yatra 2025: बड़ी साजिश का पर्दाफाश, क्या है उत्तर प्रदेश कांवड़ यात्रा का पाकिस्तान से कनेक्शन?

Sawan Kanwar Yatra 2025: पुलिस ने कांवड़ यात्रा में होने वाली एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। जानिए, उत्तर प्रदेश कांवड़ यात्रा का पाकिस्तान से कनेक्शन क्या है?

मुजफ्फरनगरJul 22, 2025 / 11:03 am

Harshul Mehra

Muzaffarnagar News

कांवड़ यात्रा में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश करने वाले आरोपी गिरफ्तार। फोटो सोर्स-X

Sawan Kanwar Yatra 2025: उत्तर प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस की टीम ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों पर आरोप है कि वह पाकिस्तान में बीते साल हुए खून-खराबे के एक वीडियो (Video) और ऑडियो (Audio) को मुरादाबाद की बताकर मुजफ्फरनगर के 5 WhatsApp ग्रुपों पर वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे।

यूपी कांवड़ यात्रा में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश

पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि पाक हैंडलरों ने वीडियो भेजा है। जिससे साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश कांवड़ यात्रा के दौरान रची गई। ATS की टीम भी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा साजिश का वीडियो

साजिश का खुलासा करते हुए DIG अभिषेक सिंह ने कहा कि ‘ककरौली युवा एकता’ व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप पर ककरौली के ही युवकों ने सनसनीखेज और खतरनाक वीडियो वायरल किया। वायरल वीडियो एक घर का है जिसमें एक महिला और कुछ बच्चों की लाशें खून से सनी दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा एक ऑडियो भी इसी ग्रुप में शेयर किया गया है। ऑडियो में मुरादाबाद के गांव मन्सूरपुर धारक नंगला की वीडियो होने की बात कही जा रही है। साथ ही एक धर्म विशेष के लोगों की हत्या अन्य धर्म विशेष के लोगों द्वारा करने की बात बताई जा रही है।

पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ का है वीडियो

DIG अभिषेक सिंह के मुताबिक, वायरल वीडियो पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ का है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 7 बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर अप्रैल 2024 में पाकिस्तान में हत्या कर दी थी। कांवड़ यात्रा में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने के लिए वीडियो वायरल कर सोची समझी साजिश के तहत प्रयास किया गया। 5 WhatsApp ग्रुपों पर वीडियो को वायरल किया गया।

तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के 16 घंटे के अंदर पुलिस मे साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। मामले में ककरौली पुलिस ने आरोपी मनशेर, रहीस और नदीम को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी कपड़े बर्तन की फेरी लगाने के साथ कबाड़ी का काम करते हैं, तो वहीं एक आरोपी सब्जी बेचता है। सुरक्षा एजेंसियां भी पुलिस के साथ-साथ आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के पास के मोबाइल भी बरामद किया गया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / Sawan Kanwar Yatra 2025: बड़ी साजिश का पर्दाफाश, क्या है उत्तर प्रदेश कांवड़ यात्रा का पाकिस्तान से कनेक्शन?

ट्रेंडिंग वीडियो