scriptदफनाने से पहले रो पड़ा ‘मृत’ नवजात, दादी की ममता ने बचा ली जान… सब रह गए सन्न! | Maharashtra hospital declared newborn dead before burying grandmother saw he started moving | Patrika News
मुंबई

दफनाने से पहले रो पड़ा ‘मृत’ नवजात, दादी की ममता ने बचा ली जान… सब रह गए सन्न!

महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजात शिशु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले वह अचानक जीवित निकला।

मुंबईJul 10, 2025 / 07:50 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra hospital Newborn

दफनाने से पहले रो पड़ा नवजात, दादी ने बचा ली जान! (Photo- IANS)

महाराष्ट्र के बीड जिले के स्वामी रामानंद तीर्थ सरकारी अस्पताल में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों ने एक नवजात शिशु को मृत घोषित कर परिजनों को सौंप दिया, लेकिन जब परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी शिशु रोने लगा। इस घटना से हड़कंप मच गया है। अस्पताल ने मामले की जांच के लिए दो समितियां गठित की हैं।

क्या है मामला?

बीड जिले के होल गांव की रहने वाली बालिका घुगे नामक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्रसूति के दौरान महिला की गर्भाशय थैली फट गई, जिससे डॉक्टरों ने गर्भपात (Spontaneous Abortion) का निर्णय लिया।
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, जन्म लेने वाले शिशु ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, इसलिए उसे मृत मानकर परिजनों को सौंप दिया गया।

दादी की ममता ने बचाई जान!

परिजन नवजात को एक पॉलिथीन बैग में रखकर बाइक से लगभग 17 किमी दूर अपने गांव ले गए। जब अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। तभी शिशु की दादी ने मृत पोते का चेहरा देखने की जिद की और जैसे ही कपड़ा हटाया गया नवजात रोने लगा। जिसके बाद परिजनों में ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी तुरंत उसे लेकर अस्पताल दौड़े, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। बच्चे का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

इस घटना ने मेडिकल व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने दो जांच समितियां गठित की हैं। अस्पताल के प्रभारी डीन डॉ. कचरे ने बताया कि, समितियां इस मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देंगी, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।”

लापरवाही पर उठे सवाल

एक बालरोग विशेषज्ञ ने बताया कि आमतौर पर यदि कोई नवजात समय से पूर्व (Premature) जन्मा हो और प्रतिक्रिया न दे रहा हो, तो कम से कम 7–8 प्रकार की मेडिकल जांच करना जरूरी होता है। इसके बाद भी उसे कम से कम 50 मिनट तक निगरानी में रखना चाहिए, तभी मृत घोषित किया जाना चाहिए।
इस गंभीर लापरवाही ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि दोषी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई हो और अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए ताकि भविष्य में ऐसा कोई दर्दनाक घटना न हो।

Hindi News / Mumbai / दफनाने से पहले रो पड़ा ‘मृत’ नवजात, दादी की ममता ने बचा ली जान… सब रह गए सन्न!

ट्रेंडिंग वीडियो