पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के छह पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फडणवीस सरकार ने उनके परिजनों को बड़ी राहत दी है। इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अहम निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक मृतक के परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह घोषणा करते हुए कहा कि सरकार मारे गए लोगों के परिवारों के शिक्षण और रोजगार की भी विशेष देखभाल करेगी। इस फैसले के तहत संतोष जगदाले की बेटी आसावरी जगदाले को सरकारी नौकरी देने का निर्णय भी लिया गया है। इससे पहले उन्हें पुणे स्थित डीवाई पाटील संस्थान में नौकरी की पेशकश की गई थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए उन्हें सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसावरी जगदाले ने कंप्यूटर साइंस में बीएससी करने के बाद एमबीए की डिग्री हासिल की है और इसके साथ ही उन्होंने लेबर लॉ में डिप्लोमा भी किया है। सरकार इस फैसले पर जगदाले परिवार ने खुशी जताई है। पिछले मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने संतोष जगदाले को उनकी पत्नी और बेटी के सामने गोली मार दी थी।
बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष पर्यटकों पर हमला किया था। इस नृशंस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिनमें से 6 महाराष्ट्र के थे। मृतकों में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली के अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी, पुणे के संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे, पनवेल के दिलीप देसले शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के एस बालचंद्रू, सुबोध पाटील और शोबीत पटेल घायल हुए हैं।