इन जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी
रविवार 20 जुलाई को मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा और चित्रकूट समेत 30 जिलों में बिजली-आंधी के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। खासतौर पर आगरा, झांसी, ललितपुर, जालौन, इटावा, फिरोजाबाद और मथुरा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम देगा ज़ोरदार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर दिखाई देगा। इसके चलते रविवार से मंगलवार तक विंध्य क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई इलाके में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मंगलवार को पूर्वी यूपी में और बुधवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी में बुधवार और गुरुवार को अच्छी बारिश के संकेत हैं।
22 जुलाई को जारी हुआ विशेष अलर्ट
मौसम विभाग ने 22 जुलाई को अलीगढ़, आगरा, जालौन, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी समेत आस-पास के जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
पूरे सप्ताह का यूपी मौसम अपडेट: कब कहां कितनी बारिश?
19 जुलाई: पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश। 20 जुलाई: पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का खतरा। 21 जुलाई: पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी। 22 जुलाई: दोनों भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका।
जलभराव से बिगड़ी जनजीवन की रफ्तार: नदियों का बढ़ा जलस्तर
तेज बारिश और आंधी के कारण दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। केंद्रीय जल आयोग (CWC) की रिपोर्ट के अनुसार, राप्ती, क्वानो, सरयू और शारदा जैसी नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका बढ़ गई है।
क्या बरतें सावधानी? जानिए मौसम विभाग की एडवाइजरी
बारिश और खराब मौसम के दौरान गैर जरूरी यात्रा से बचें। बिजली गिरने के समय खुले स्थानों से दूर रहें। नालों, तालाबों और नदियों के आसपास न जाएं। बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से रोकें। मौसम अपडेट पर लगातार नजर रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।