आज 25 जिलों में भारी बारिश-बिजली का अलर्ट
शनिवार 16 अगस्त को मौसम विभाग ने यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इनमें मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज शामिल हैं। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
पश्चिमी यूपी में भारी तो पूर्वी यूपी में हल्की बारिश
इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल और अलीगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं मथुरा, हाथरस, बहराइच, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है।
तापमान में भी आएगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के बीच तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। 17 से 21 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
कब-कहाँ कितनी होगी बारिश, जानें पूरा शेड्यूल
16 अगस्त 2025: पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें, कहीं-कहीं भारी बारिश। 17 अगस्त 2025: पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश। 18 अगस्त 2025: प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा। 19 अगस्त 2025: पश्चिमी यूपी में अधिकतर जिलों और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश। 20 अगस्त 2025: दोनों हिस्सों में व्यापक स्तर पर बारिश, कहीं-कहीं भारी वर्षा।
21 अगस्त 2025: पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी।
21 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने साफ किया है कि यूपी में बारिश का दौर अभी खत्म नहीं होगा। 21 अगस्त तक कई जिलों में रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी। ऐसे में किसानों और आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बिजली गिरने और जलभराव वाले इलाकों में सतर्क रहने की आवश्यकता है।