13 अगस्त तक सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, 13 अगस्त तक प्रदेश में बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 9 अगस्त को बारिश का दौर और तेज होगा, जिससे ज़्यादातर जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर भी बादल मेहरबान रहेंगे और कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है: विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र: बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़। पूर्वी उत्तर प्रदेश: सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया। पश्चिमी यूपी और तराई क्षेत्र: सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं। अन्य प्रभावित जिले: फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया और जालौन हैं।
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
बरेली, पीलीभीत, हरदोई, लखनऊ, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीर नगर में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राजधानी लखनऊ में भी बरसेंगे बादल
गुरुवार को लखनऊ में सुबह धूप निकलने के बाद दोपहर 2 बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। शाम तक मौसम सुहावना बना रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री बढ़कर 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री घटकर 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ में अगले 3-4 दिनों तक छिटपुट बूंदाबांदी और कभी-कभी तेज बारिश का दौर चलता रहेगा।
बाढ़ की स्थिति गंभीर
लगातार हो रही बारिश और पहाड़ों से छोड़े गए पानी के कारण प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट समेत 24 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। कई जगह जलभराव से जनजीवन प्रभावित है और निचले इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।