scriptदूसरे समुदाय के युवक से हिन्दू युवती ने की शादी, वीडियो जारी कर खुद दी जानकारी, कबूल किया इस्लाम धर्म | Hindu girl marries a boy from another community in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

दूसरे समुदाय के युवक से हिन्दू युवती ने की शादी, वीडियो जारी कर खुद दी जानकारी, कबूल किया इस्लाम धर्म

Moradabad News: मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में एक हिन्दू दलित युवती के दूसरे समुदाय के युवक के साथ भागने और इस्लाम धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन और युवक के साथ रहने की बात कही है।

मुरादाबादJul 13, 2025 / 05:35 pm

Mohd Danish

Hindu girl marries a boy from another community in Moradabad

दूसरे समुदाय के युवक से हिन्दू युवती ने की शादी | Image Source – Social Media

Hindu girl marries a boy from another community in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव मुस्तापुर बडेरा में एक हिन्दू दलित युवती के दूसरे समुदाय के युवक के साथ भागने का मामला सामने आया है। युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।

वायरल वीडियो में युवती का कबूलनामा

घटना उस वक्त तूल पकड़ गई जब सोशल मीडिया पर युवक और युवती का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में युवती यह कहते हुए दिख रही है कि वह अपनी मर्जी से युवक नाजिम के साथ गई है और इस्लाम धर्म कबूल कर चुकी है।

नाजिम पर पहले से था शक, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

बताया जा रहा है कि दलित युवती और नाजिम के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। 9 जुलाई को मौका पाकर नाजिम युवती को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने दो दिन से लापता युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जांच में युवक के साथ संपर्क की पुष्टि हुई, जो दूसरे समुदाय से है।

बजरंग दल और विहिप का विरोध प्रदर्शन

मामला सामने आने के बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने युवक की तत्काल गिरफ्तारी और युवती की सकुशल बरामदगी की मांग की।

पुलिस का बयान: युवती की तलाश जारी

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Moradabad / दूसरे समुदाय के युवक से हिन्दू युवती ने की शादी, वीडियो जारी कर खुद दी जानकारी, कबूल किया इस्लाम धर्म

ट्रेंडिंग वीडियो