होनहार दामाद निकला विश्वासघाती
परिवार को जिस युवक को दामाद बनाना था, उसने ऐसा घिनौना काम किया जिससे समाज में बदनामी का कारण बन गया। बताया जा रहा है कि होने वाला दामाद नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। लड़की घर से जाते समय 50 हजार रुपये भी साथ ले गई। इस घटना के बाद मोहल्ले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
परिजन तनाव में, पुलिस कर रही तलाश
युवती के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी नाबालिग बहन बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
फोन पर होती थी बातचीत, बढ़ी नज़दीकियां
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक की पहले से बड़ी बेटी से सगाई हो चुकी थी। लेकिन इस दौरान उसकी नाबालिग साली से फोन पर बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और यह शर्मनाक वारदात सामने आई।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अलीगढ़ में एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ घर से फरार हो गई थी, और बेटी की शादी के लिए रखे लाखों रुपये भी साथ ले गई थी। इसी तरह गोंडा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था।
पुलिस की अपील: जानकारी हो तो करें साझा
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर आरोपी युवक या नाबालिग लड़की के बारे में किसी को कोई जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाने में संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।