scriptइंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मुरादाबाद की युवती से दुष्कर्म की कोशिश, 4 साल तक ब्लैकमेल करता रहा आरोपी | Blackmailing after friendship on Instagram in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मुरादाबाद की युवती से दुष्कर्म की कोशिश, 4 साल तक ब्लैकमेल करता रहा आरोपी

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवक ने युवती को चार साल तक ब्लैकमेल किया और दुष्कर्म की कोशिश की।

मुरादाबादMay 13, 2025 / 12:37 pm

Mohd Danish

Blackmailing after friendship on Instagram in Moradabad

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मुरादाबाद की युवती से दुष्कर्म की कोशिश..

Moradabad Crime News: इंस्टाग्राम पर हुई एक ऑनलाइन दोस्ती ने एक नाबालिग युवती की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। दिल्ली के एक युवक ने पहले सोशल मीडिया के ज़रिए भरोसा जीतकर दोस्ती की, फिर उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म की कोशिश की। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर आरोपी ने युवती को चार साल तक ब्लैकमेल किया। अब पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

2021 में हुई थी इंस्टाग्राम पर दोस्ती

मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने वर्ष 2021 में इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उसी दौरान उसकी दोस्ती दिल्ली के सीलमपुर निवासी अनस खान से हुई। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और अनस ने पीड़िता का मोबाइल नंबर भी ले लिया।

होटल में बुलाकर की छेड़खानी, वीडियो बनाकर शुरू किया ब्लैकमेल

वर्ष 2022 में अनस अपने दोस्तों – उवैद, आशु और समीर – के साथ मुरादाबाद आया। उसने पीड़िता को सिविल लाइंस के एक होटल में बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान उसके साथियों ने मोबाइल से पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया।

कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर की दुष्कर्म की कोशिश

सितंबर 2023 में आरोपी अनस ने फिर से पीड़िता को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल में बुलाया। वहां उसे कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया गया और दुष्कर्म की कोशिश की गई। इस बार भी आरोपी के साथियों ने वीडियो बनाया। होश में आने पर जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसे वीडियो दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई।

कॉलेज तक पीछा, पढ़ाई छोड़ी, सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाई

डर और बदनामी की वजह से पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन अंततः उसने अपनी मां को पूरी आपबीती बताई। जब मां ने आरोपी को फोन पर समझाने की कोशिश की, तो वह माफी मांगने लगा, लेकिन कुछ समय बाद फिर से धमकियां देने लगा। आरोपी ने पीड़िता के कॉलेज तक पहुंचकर उसे परेशान किया, जिसके चलते पीड़िता को बीएससी की पढ़ाई भी बीच में छोड़नी पड़ी।
24 अप्रैल 2024 को आरोपी अनस ने पीड़िता के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दीं और धमकी भरे मैसेज भी भेजे।

यह भी पढ़ें

मुश्किल में मुरादाबाद की बेटियां, 24 घंटे में छह जगह छेड़खानी, चालक ने की गंदी हरकत

चार आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने अनस खान, उवैद, आशु और समीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों पर IPC की गंभीर धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Hindi News / Moradabad / इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मुरादाबाद की युवती से दुष्कर्म की कोशिश, 4 साल तक ब्लैकमेल करता रहा आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो