जमुई-चुनार मार्ग पर भीषण दुर्घटना, अनियंत्रित स्कॉर्पियो घर में घुसी
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जमुई की तरफ से चुनार जा रही थी। जमुई ओवरब्रिज के समीप वाहन अनियंत्रित होकर हैंडपंप में टक्कर मारते हुए बाएं पटरी पर बने अरुण विश्वकर्मा के मकान में घुस गई। स्कॉर्पियो की चपेट में आने से चुनार के टम्मलपट्टी निवासी मंगल जायसवाल पुत्र स्व. गोपाल जायसवाल की मौत हो गई। वहीं महिला सरस्वती तथा राजू प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल राजू वाराणसी रेफर
गंभीर हालत को देखते हुए राजू को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाहन चला रहा अभय यादव मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया।
ड्राइवर के भागने के बाद उग्र जनता ने सड़क किया जाम
ड्राइवर के भागने के बाद जनता काफी उग्र हो गई और सड़क जाम कर दिया। दो घंटे तक चुनार-जमुई मार्ग जाम रहा। सूचना पर पहुंचे एसडीएम चुनार राजेश वर्मा और सीओ चुनार मंजरी राव के समझाने पर लोग माने और जाम समाप्त हुआ। चालक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री है। सीओ चुनार द्वारा मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।