मिली जानकारी के अनुसार ये घटना तब हुई जब सोनभद्र जिले के लोढ़ी अस्पताल से एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था। जैसे ही एंबुलेंस अहरौरा-वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर ओवरब्रिज के पास पहुंची उसी समय तेज रफ्तार में आ रहा एक गिट्टी से भरा ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और सीधे एंबुलेंस पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
जेसीबी और पोकलेन मशीनों से निकाले गए लोग
पुलिस, स्थानीय प्रशासन, जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है। मृतकों की पहचान हीरावती देवी जो गर्भवती थीं और सोनभद्र के कनहरा थाना क्षेत्र की निवासी थीं, मालती देवी निवासी जुगैल, सूरज बली खरवार निवासी कनहरा और रामू के रूप में हुई है। वहीं घायल लोगों में कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल और भंडारी शर्मा शामिल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। लोगों में दुर्घटना को लेकर भारी आक्रोश है और ट्रक चालक की लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।