scriptMirzapur: 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख का गांजा बरामद, कैसे करते हैं तस्करी जानकर रह जाएंगे दंग | Patrika News
मिर्जापुर

Mirzapur: 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख का गांजा बरामद, कैसे करते हैं तस्करी जानकर रह जाएंगे दंग

थाना पड़री पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 20 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन डिजायर कार व बाइक के साथ 04 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिर्जापुरJul 28, 2025 / 06:16 pm

Abhishek Singh

Mirzapur crime news: उत्तर प्रदेश का मिर्ज़ापुर जिला अवैध मादक द्रव्य पदार्थो के बिक्री और इसमें संलिप्त तस्करों के लिए सबसे मुफीद हो चुका है। सोमवार को पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब मिर्जापुर जिले की थाना पड़री पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 20 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन डिजायर कार व बाइक के साथ 04 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित खबरें


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहनपुर भवरख हाइवे से सटे मकान से 4 व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़े गये तस्करों द्वारा पूछताछ में अपना नाम दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र राम प्रसाद पाण्डेय निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर, ओम प्रकाश मौर्या उर्फ गुद्धा मौर्या पुत्र घनश्याम मौर्या निवासी ग्राम कांगापुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज, राजेश कुमार मौर्या पुत्र राजाराम मौर्या निवासी रानीबारी घाना लालगंज जनपद मिर्ज़ापुर व संदीप तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी (मकान मालिक) निवासी कोटवा थाना पड़री जनपद मिर्जापुर बताया गया है। पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान की तलाशी में छिपाकर रखा हुआ कुल 74.500 किलोग्राम अवैध गांजा तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त कहन डिजायर कार LIP 14 DM 1300 व बाइक UP 63 AZ 3746 बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में पड़री थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह मय पुलिस टीम, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम एवं
उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह मय टीम प्रभारी सर्विलांस शामिल रहे हैं।

पूछताछ में यह हुआ खुलासा

पूछताछ पकड़े गये गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों द्वारा उड़ीसा से डिजायर कार में छिपाकर गांजा लाया जाता है तथा संदीप तिवारी के मकान में छोटे-छोटे पैकट बनाकर मांग के अनुसार उसे सप्लाई करते है। इससे ज्यादा धन अर्जित कर पाते है और प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपने सुख-सुविधाओं का लाभ लेते हैं। बताया गया कि इसके लिए उनका अपना एक मजबूत नेटवर्क है। उड़ीसा से गांजा ले आने के लिए वह बड़े ही सधे अंदाज में आवागमन करते हैं ताकि पुलिस की नजरों से बचें रहे।

आपराधिक इतिहास

पुलिस के मुताबिक ओम प्रकाश मौर्या उर्फ गुंडा मौर्या पुत्र घनश्याम मौर्या कांगापुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज पर प्रयागराज जनपद सहित भदोही जनपद में भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें
मुअस-112/2021 धारा 308,323,504,506 भादवि थाना हड़िया जनपद प्रयागराज।
मुअस-31/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना औराई जनपद भदोही एवं मुअस-288/2024 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट थाना औराई जनपद भदोही।
जबकि राजेश कुमार मौर्या पर मिर्जापुर में मुअस-114/2020 पारा 279,3040, 337, 338 भादवि थाना को कटरा, मुआस-130/2023 घारा 279,304ए भादवि थाना लालगंज एवं मुअस-310/2023 धारा 427,504,506 भादवि थाना लालगंज पर दर्ज हैं।

Hindi News / Mirzapur / Mirzapur: 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख का गांजा बरामद, कैसे करते हैं तस्करी जानकर रह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो