वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहनपुर भवरख हाइवे से सटे मकान से 4 व्यक्तियों को पकड़ा गया।
उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह मय टीम प्रभारी सर्विलांस शामिल रहे हैं।
पूछताछ में यह हुआ खुलासा
पूछताछ पकड़े गये गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों द्वारा उड़ीसा से डिजायर कार में छिपाकर गांजा लाया जाता है तथा संदीप तिवारी के मकान में छोटे-छोटे पैकट बनाकर मांग के अनुसार उसे सप्लाई करते है। इससे ज्यादा धन अर्जित कर पाते है और प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपने सुख-सुविधाओं का लाभ लेते हैं। बताया गया कि इसके लिए उनका अपना एक मजबूत नेटवर्क है। उड़ीसा से गांजा ले आने के लिए वह बड़े ही सधे अंदाज में आवागमन करते हैं ताकि पुलिस की नजरों से बचें रहे।आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक ओम प्रकाश मौर्या उर्फ गुंडा मौर्या पुत्र घनश्याम मौर्या कांगापुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज पर प्रयागराज जनपद सहित भदोही जनपद में भी कई मामले दर्ज हैं। इनमेंमुअस-112/2021 धारा 308,323,504,506 भादवि थाना हड़िया जनपद प्रयागराज।
मुअस-31/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना औराई जनपद भदोही एवं मुअस-288/2024 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट थाना औराई जनपद भदोही।
जबकि राजेश कुमार मौर्या पर मिर्जापुर में मुअस-114/2020 पारा 279,3040, 337, 338 भादवि थाना को कटरा, मुआस-130/2023 घारा 279,304ए भादवि थाना लालगंज एवं मुअस-310/2023 धारा 427,504,506 भादवि थाना लालगंज पर दर्ज हैं।