ऋषिकेश से रोडवेज बस में सवार हुई थी मॉडल ( UP News )
दौराला थना प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि ऋषिकेश की मॉडल को उसके पति ने ऋषिकेश से दिल्ली जा रही बस में बैठाया था। पति को मॉडल पर शक था इसलिए पति ने पत्नी यानी मॉडल के पर्स में लोकेशन डिटेक्टर डिवाइस रख दी थी। महिला जैसे ही सकौती थाना क्षेत्र में पहुंची तो उसकी लोकेशन बस से बदल गई। इस पर पति ने अपने पुलिस को सूचना दे दी इसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है।
पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए शुरू की तलाश
इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सकौती थाना क्षेत्र में एक होटल के पास से कार में से बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि अपहरण की सूचना गलत दी गई थी। यह मामला प्रेम प्रसंग का निकला। मॉडल अपने प्रेमी के साथ उसकी कार में बैठी थी। इसलिए पति ने अपहरण की सूचना की खबर कर दी। पुलिस ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गाय लेकि