scriptभीड़ के सामने सिर में गोली मारकर उड़ा दिया भेजा; रक्षाबंधन के दिन दिल दहला देने वाला Live वीडियो आया सामने | up crime miscreant shot young man in head video surfaced on day of Rakshabandhan meerut news | Patrika News
मेरठ

भीड़ के सामने सिर में गोली मारकर उड़ा दिया भेजा; रक्षाबंधन के दिन दिल दहला देने वाला Live वीडियो आया सामने

UP Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है बदमाश आता है और युवक को गोली मारकर फरार हो जाता है। देखें घटना का Live वीडियो।

मेरठAug 09, 2025 / 01:11 pm

Harshul Mehra

up crime

मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या। फोटो सोर्स-X

UP Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक 30 साल के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें

मेरठ में युवक की हत्या का लाइव वीडियो

मृतक का नाम असलम बताया जा रहा है। वारदात को तड़के 7.41 बजे अंजाम दिया गया है। घटना लिसाड़ी गेट थाना इलाके के मजीद नगर की बताई जा रही है। पूरी घटना पास लगे CCTV में कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि परिवार में रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई।

डेढ़ साल पहले भी हुआ था शख्स पर हमला

पुलिस का कहना है कि असलम पर डेढ़ साल पहले भी हमला किया गया था। इस दौरान भी उसे गोली मारी गई थी, समय पर इलाज मिलने की वजह से उसकी जान बच सकी थी। बावर्ची असलम की एक डेढ़ साल की बेटी भी है।

प्रॉपर्टी के विवाद के चलते हमले का आरोप

मृतक की पत्नी फरीदा का कहना है कि प्रॉपर्टी के विवाद के चलते देवर शहंशाह ने उसके पति को गोली मारी है। आरोप लगाते हुए मृतक की पत्नी ने कहा कि शहंशाह ने पहले भी असलम पर हमला करवाया था, जिसको लेकर मुकदमा भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि मकबरा डिग्गी में रेलवे रोड थाना इलाके में उसका देवर रहता है। मामले में कार्रवाई करते हुए दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के कब्जे में CCTV फुटेज

घटना की सूचना मिलने के बाद ACP अंतरिक्ष जैन, SP सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाके की कई CCTV फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

मामले को लेकर SP सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि साल 2022-23 से भाइयों और रिश्तेदारों से रंजिश चल रही है। प्रॉपर्टी को लेकर विवाद दोनों भाइयों के बीच चल रहा है। जिसका मामला भी कोर्ट में चल रहा है। कुछ लोगों पर परिजनों ने आरोप लगाया है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। पुलिस की 3 टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं।

Hindi News / Meerut / भीड़ के सामने सिर में गोली मारकर उड़ा दिया भेजा; रक्षाबंधन के दिन दिल दहला देने वाला Live वीडियो आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो