scriptमेरठ टोल प्लाजा कांड: सेना जवान से मारपीट पर NHAI का तगड़ा एक्शन, 20 लाख का जुर्माना और कंपनी को किया बैन | toll plaza case NHAI fined 20 lakhs rupees and banned to company | Patrika News
मेरठ

मेरठ टोल प्लाजा कांड: सेना जवान से मारपीट पर NHAI का तगड़ा एक्शन, 20 लाख का जुर्माना और कंपनी को किया बैन

मेरठ टोल प्लाजा पर जवान से मारपीट मामले में एक नया मोड आया है। NHAI ने टोल कंपनी पर 20 लाख का जुर्माना लागाया है और उसे बैन कर दिया है। वहीं सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम भी मौके पर बैठे हुए हैं।

मेरठAug 18, 2025 / 08:37 pm

Avaneesh Kumar Mishra

टोल प्लाजा पर जवान से की गई थी मारपीट, PC- VIDEO Grab

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ हुई बर्बर मारपीट ने सनसनी मचा दी है। मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम तक धरने पर बैठ गए। जनता और नेताओं के बढ़ते दबाव के बीच नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आखिरकार कमर कस ली और कड़ा एक्शन लेते हुए टोल संग्रह एजेंसी मेसर्स धरम सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोंक दिया है। इतना ही नहीं, कंपनी को भविष्य में टोल प्लाजा की बोलियों से प्रतिबंधित करने और अनुबंध रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

जवान को बंधक बनाकर पीटा

17 अगस्त 2025 की रात मेरठ-करनाल हाईवे (NH-709A) के भूनी टोल प्लाजा पर एक सेना जवान के साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया। गांव गोटका निवासी जवान को टोल कर्मियों ने बंधक बनाकर लाठियों से पीटा। जवान का चचेरा भाई उसे बचाने दौड़ा, लेकिन उसे भी नहीं बख्शा गया। आरोप है कि टोलकर्मियों ने जवान का आईडी कार्ड और मोबाइल तक छीन लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शन के बाद टोलकर्मी फरार हो गए, लेकिन ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी।

NHAI का सख्त रुख: बर्दाश्त नहीं होगी गुंडागर्दी

NHAI ने इस घटना को गंभीरता से लिया और बयान जारी कर साफ कर दिया कि टोल कर्मियों का यह व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है। अथॉरिटी ने कहा, ‘हम राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों, खासकर सेना और सुरक्षा बलों के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ वायरल वीडियो के बाद NHAI ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेसर्स धरम सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी शुरू कर दी। साथ ही, अनुबंध रद्द करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।

जवान से मारपीट का वायरल हुआ वीडियो

17 अगस्त की रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे टोलकर्मी जवान पर टूट पड़े। वीडियो वायरल होने के बाद जनता में आक्रोश फैला और NHAI पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। NHAI ने कहा कि इस तरह की हरकतों पर सख्ती से निपटा जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

तोड़फोड़ के बाद मुआवजे की मांग

जवान के साथ हुई मारपीट से नाराज ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर हंगामा किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने न केवल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, बल्कि जवान के लिए मुआवजा और टोलकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी अपील की। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Hindi News / Meerut / मेरठ टोल प्लाजा कांड: सेना जवान से मारपीट पर NHAI का तगड़ा एक्शन, 20 लाख का जुर्माना और कंपनी को किया बैन

ट्रेंडिंग वीडियो