‘जीजा से घंटों फोन पर बात करती थी पत्नी’
रविशंकर का कहना है कि शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उसे सपना और मुन्ना के रिश्ते पर शक होने लगा। उसने पुलिस को बताया कि सपना अक्सर जीजा मुन्ना से घंटों फोन पर बात करती थी। रविशंकर के मुताबिक, सपना कहती थी कि वो पति को छोड़ सकती है, लेकिन अपने दीदी-जीजा को नहीं। यह बात रविशंकर के दिल में जहर की तरह घुलने लगी। उसे लगा कि जीजा उसकी पत्नी को भड़का रहा है और उनके रिश्ते में दखल दे रहा है। रविशंकर ने बताया कि उसने कई बार सपना को समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। अप्रैल में बात इतनी बढ़ गई कि इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया।
’26 जुलाई को बिना बताए जीजा के साथ चली गई’
26 जुलाई को जब सपना तीज के बहाने बिना बताए जीजा के साथ अपनी बहन के घर चली गई। इससे उसका गुस्सा और बढ़ गया। उसे लगा कि पत्नी ने घर की इज्जत खराब कर दी है। इसी गुस्से में आकर उसने सपना को मारने का फैसला कर लिया। रविशंकर ने बताया कि उसने हत्या के लिए मुन्ना के घर को चुना ताकि उसके परिवार पर कोई आंच न आए।
लॉकेट पहनाने के बहाने रेत दिया गला
2 अगस्त को रविशंकर अपने ससुराल पहुंचा। उसने पत्नी को प्यार से बहलाया और कहा कि वो उसके लिए लॉकेट लाया है। जैसे ही सपना ने आंखें बंद की, रविशंकर ने चाकू से उसका गला रेत दिया। उसने पेट, सिर और चेहरे पर भी कई वार किए। हत्या के बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर अपने गुनाह की जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो रविशंकर खून से लथपथ पत्नी की लाश के पास बैठा था।