बरपुर नई बस्ती मोहल्ले में खुली नाली में गिर करके 40 वर्षीय राजन सिंह की मौत हो गई है। मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं लोग नगर पालिका के लापरवाही पर सवालिया निशान उठा रहे हैं कि नगर विकास मंत्री के जनपद में नाले खुले हुए हैं।
मऊ•Aug 28, 2025 / 09:31 am•
Abhishek Singh
Mau
Hindi News / Mau / मऊ नगर पालिका की खुली नाली में डूब कर 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत मचा हड़कंप