राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को किड़नी देने की पेशकश की
वृंदावन स्थित संत प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ पहुंचीं। इस दौरान शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने महाराज जी के सामने एक ऐसा प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को सुनकर महाराज जी के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी भी चौंक गई। दोनों ने महाराज का आशीर्वाद लिया और फिर एकांत में उनसे बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वह अपनी एक किडनी उन्हें देना चाहते हैं।
महाराज जी ने ठुकरा दिया प्रस्ताव
महाराज जी ने राज कुंद्रा के प्रस्ताव को बड़े ही विनम्र भाव से ठुकरा दिया। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि, ‘आप स्वस्थ रहें, यही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि राधा रानी ने जितनी सांसे दी हैं वह पर्याप्त हैं। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई लोग महाराज को किडनी दान करने की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन वह हर बार इसे विनम्र भाव से इसे अस्वीकार कर देते हैं।