scriptकृष्ण भक्तों के लिए खुशखबरी… वृंदावन धाम में इस दिन चार घंटे अधिक समय तक श्रद्धालु कर सकेंगे ठाकुर जी के दर्शन | Patrika News
मथुरा

कृष्ण भक्तों के लिए खुशखबरी… वृंदावन धाम में इस दिन चार घंटे अधिक समय तक श्रद्धालु कर सकेंगे ठाकुर जी के दर्शन

वृंदावन धाम में हरियाली तीज पर हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए ठाकुर जी के दर्शन की समय सीमा बढ़ाई गई है। हालांकि मंदिर प्रबंधन ने लोगों को आगाह भी किया है कि इस दिन आने से बचें, क्योंकि भारी भीड़ में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।

मथुराJul 23, 2025 / 04:09 pm

anoop shukla

Up news, virdawan, mathura

फोटो सोर्स: पत्रिका, वृंदावन धाम में श्रद्धालुओं के लिए बढ़ा दर्शन का समय

भगवान कृष्ण की नगरी बृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 27 जुलाई को हरियाली तीज को उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी करीब चार घंटे अधिक समय तक श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे, इस दिन हरियाली तीज का उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। बता दें कि सिविल जज जूनियर डिवीजन ने श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए टाइमिंग में बदलाव किया है।

हरियाली तीज पर पहुंचेंगे भारी संख्या में श्रद्धालु, दर्शन की टाइमिंग भी बढ़ी

सुबह और शाम के समय पर आम श्रृद्धालुओं के लिए चार घंटे का समय बढ़ाया गया है। वहीं मंदिर प्रबंधन ने भी इस दिन लोगों से अपील की है कि इस दिन काफी भीड़ होती है, अत: इस दिन न आएं तो बेहतर होगा। बता दें कि श्री बांके बिहारी मंदिर वर्तमान में श्रद्धालुओं के लिए सुबह 7:45 बजे से 11:55 पर बंद होता है। वहीं शाम को 5:30 बजे से 9:25 बजे तक खुलता है। लेकिन हरियाली तीज पर सुबह 7:45 पर खुलेगा और दोपहर 2:00 बजे तक दर्शन होंगे। वहीं शाम को 5:00 बजे खुलेगा और रात 11:00 बजे तक दर्शन होंगे। मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि इस दिन मंदिर में काफी भीड़ होती है। इस दिन न आएं तो बेहतर होगा। लेकिन आ रहे हैं तो सभी नियमों को पालन करें।

Hindi News / Mathura / कृष्ण भक्तों के लिए खुशखबरी… वृंदावन धाम में इस दिन चार घंटे अधिक समय तक श्रद्धालु कर सकेंगे ठाकुर जी के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो