scriptभाजपा नेताओं पर FIR नहीं, 20 मई को SP ऑफिस का घेराव करेंगे जीतू पटवारी | MPCC president Jitu Patwari will surround Mandsaur SP office on May 20 in assaulting congress workers case | Patrika News
मंदसौर

भाजपा नेताओं पर FIR नहीं, 20 मई को SP ऑफिस का घेराव करेंगे जीतू पटवारी

assaulting congress workers case: एमपी के मंदसौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट पर BJP नेताओं पर FIR नहीं होने से बवाल मचा है। अब 20 मई को जीतू पटवारी मंदसौर SP ऑफिस का घेराव करेंगे।

मंदसौरMay 19, 2025 / 02:56 pm

Akash Dewani

MPCC president Jitu Patwari will surround Mandsaur SP office on May 20 in assaulting congress workers case
assaulting congress workers case: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सेना पर दिए गए बयान के बाद लगातार विरोध का दौर जारी है। मंदसौर जिले सहित उनकी विधानसभा मल्हारगढ़ में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। मारपीट के बाद मामले ने अब राजनीति तूल पकड़ लिया है। 20 मई को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी इसी मामले को लेकर मंदसौर पहुंचकर एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। वहीं धाकड़ सहित अन्य कार्यकर्ताओं से एक दिन पहले ही पटवारी सहित प्रभारी जयवर्द्धनसिंह सहित अन्य कांग्रेस नेताओं से फोन पर बात कर हालचाल जाना।

कांग्रेसियों के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बूढा में संजीत ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर धाकड़ के साथ मारपीट और कपड़े फटने और नीचे गिरने से लेकर मल्हारगढ़ में मारपीट के बाद प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर की लेकिन बीजेपी नेताओं पर मारपीट के बाद कार्रवाई नहीं की। इस मुद्दे को कांग्रेस हथियार बनाकर जिले में प्रदर्शन 20 मई को करेगी।
यह भी पढ़े – एमपी भाजपा युवा मोर्चा का नेता राजस्थान में गिरफ्तार, जमीन विवाद में युवक की हत्या का लगा आरोप

एसपी कार्यालय का करेंगे घेराव

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि 20 मई को सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंदसौर आएंगे। यहां पर कार्यकर्ताओं पर हुए प्रायोजित हमले में शामिल भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव कर सवाल करेंगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे।

एसपी से मिल चुके कांग्रेस नेता

इसके पहले मल्हारगढ़ व बूढा में हुए घटनाक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष विपिन जैन के साथ कांग्रेस के अन्य नेता व पदाधिकारी एसपी अभिषेक आनंद के पास पहुंचे पहुंचे थे। थे। इसमें उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते हुए गुंडागर्दी करने वाले बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन र्कारवाई अब तक हुई नहीं। घटनाक्रम के वीडियो कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए है।

Hindi News / Mandsaur / भाजपा नेताओं पर FIR नहीं, 20 मई को SP ऑफिस का घेराव करेंगे जीतू पटवारी

ट्रेंडिंग वीडियो