mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना इलाके में बीजेपी नेता की घर में खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। भाजपा नेता की लाश उनके ही घर के पहली मंजिल पर बने कमरे में मिली है और धारदार हथियार से वार कर बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
नाहरगढ़ थाना इलाके के हिंगोरिया बड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी के बूढा मंडल उपाध्यक्ष श्याम धाकड़ उम्र 45 साल की उनके ही घर में खून से लथपथ लाश मिली। धाकड़ घर की छत पर बने कमरे में सोते थे और वहीं पर उनकी लाश मिली है। सुबह जब काफी देर तक श्याम नीचे नहीं आए तो परिजन उनके कमरे में पहुंचे तो लाश देखी। घटना का पता चलते ही पुलिस ने फ्रिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्काड से मौके की जांच कराई है।
धारदार हथियार से वार कर हत्या
थाना प्रभारी गौड़ ने बताया कि हत्या करने वाला हमलावर पास में बने कवेलू के घर की छत से आया और हत्या कर उसी रास्ते से फरार हुआ है। धारदार हथियार से सिर पर वार किए गए हैं। ऐसा लग रहा है कि आरोपी ने कुल्हाड़ी या अन्य कोई धारदार हथियार का उपयोग किया है। गौड़ ने बताया कि जांच कई बिंदूओं पर की जा रही है। इनमें किसी से संबंध, किसी से दुश्मनी और जमीन संबंधी विवाद सहित कुछ अहम बिंदू शामिल हैं।