scriptएमपी में बीजेपी नेता की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या, मची सनसनी | mp news BJP leader Shyam Dhakad was brutally murdered inside his house | Patrika News
मंदसौर

एमपी में बीजेपी नेता की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या, मची सनसनी

mp news: सोते वक्त घर में घुसकर बीजेपी नेता को धारदार हथियार से वार कर उतारा गया मौत के घाट…घर के ऊपर वाले कमरे में मिली खून से सनी लाश…।

मंदसौरJul 18, 2025 / 06:39 pm

Shailendra Sharma

mandsaur news

BJP leader Shyam Dhakad was brutally murdered

mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना इलाके में बीजेपी नेता की घर में खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। भाजपा नेता की लाश उनके ही घर के पहली मंजिल पर बने कमरे में मिली है और धारदार हथियार से वार कर बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
mandsaur

बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष की हत्या

नाहरगढ़ थाना इलाके के हिंगोरिया बड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी के बूढा मंडल उपाध्यक्ष श्याम धाकड़ उम्र 45 साल की उनके ही घर में खून से लथपथ लाश मिली। धाकड़ घर की छत पर बने कमरे में सोते थे और वहीं पर उनकी लाश मिली है। सुबह जब काफी देर तक श्याम नीचे नहीं आए तो परिजन उनके कमरे में पहुंचे तो लाश देखी। घटना का पता चलते ही पुलिस ने फ्रिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्काड से मौके की जांच कराई है।

धारदार हथियार से वार कर हत्या

थाना प्रभारी गौड़ ने बताया कि हत्या करने वाला हमलावर पास में बने कवेलू के घर की छत से आया और हत्या कर उसी रास्ते से फरार हुआ है। धारदार हथियार से सिर पर वार किए गए हैं। ऐसा लग रहा है कि आरोपी ने कुल्हाड़ी या अन्य कोई धारदार हथियार का उपयोग किया है। गौड़ ने बताया कि जांच कई बिंदूओं पर की जा रही है। इनमें किसी से संबंध, किसी से दुश्मनी और जमीन संबंधी विवाद सहित कुछ अहम बिंदू शामिल हैं।

Hindi News / Mandsaur / एमपी में बीजेपी नेता की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या, मची सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो