सेटलमेंट के लिए मांगे गए 1 लाख रुपए
सूत्रों की माने तो पुलिस की पूछताछ में आरोपी मनोहर धाकड़ ने बताया कि उससे 6-7 सात लोग कुछ देर बाद एक्सप्रेस वे पर मिले। उससे कहा कि तुमने जो गलत काम किया। इसका वीडियो बन गया है। यह वीडियो वायरल ना हो इसके लिए एक लाख रुपए दो।
20 हजार में हुई डील
इस दौरान धाकड़ ने काफी हाथ पैर जोड़े उसके बाद 20 हजार रुपए में बात तय हुई ओर जेब में रखे 20 हजार रुपए ब्लैकमेल करने वालों को दिए। जिसके बाद धाकड़ और महिला कार से निकल गए। आरोपी धाकड़ से एसडीओपी दिनेश प्रजापति और थानाप्रभारी आरसी डांगी ने देर तक अलग-अलग पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो भानपुरा पुलिस भाजपा नेता मनोहर धाकड़ की कॉल डिटेल भी निकल रही है। जिसमें यह देखा जाएगा किन-किन लोगों से धाकड़ ने बात की है। उसमें शामिल सभी लोगों को बुलाकर पुलिस पूछताछ भी की जाएगी। इसके अलावा एक्सप्रेस वे से जिन कर्मचारियों की सूची मिलेगी। उन सभी से भी पूछताछ की जाएगी। एक्सप्रेस के अधिकारियों ने तीन कर्मचारियों को निकालने की बात कही है। ऐसे में उन तीन कर्मचारियों पर ब्लैकमेलिंग को लेकर पूछताछ की जाएगी।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की गई है। तहसील न्यायालय में पेश किया था। जहां से आरोपी आरोपी धाकड़ को जेल भेज दिया गया। एक्सप्रेस वे से सूची आना शेष है। सूची में जिनके नाम होगें। सभी कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। जिन तीन कर्मचारियों को निकाला है, उनसे पूछताछ कर आगे की काईवाई की जाएगी। घटनाक्रम के आधे घंटे बाद का एक फुटेज भी निकाला जा रहा है। उस फुटेज के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।