Mainpuri Accident:
मैनपुरी के बेवर थाने में तैनात दरोगा राकेश गौतम शुक्रवार को दोपहर बाद एक हादसे की जांच करने निकले थे। वह थाने के हल्का नंबर दो में तैनात थे। बताया जाता है कि कस्बा फर्रुखाबाद रोड पर सड़क दुर्घटना के मुकदमे का नक्शा बनाने के लिए निकले थे। थाना क्षेत्र के गांव दहेड के सामने पीछे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती कि सब इंस्पेक्टर लगभग 20 मीटर तक बाइक समेत घिसटते चले गए। गंभीर रूप से चोटें आने पर उनकी मौत हो गई।
Barabanki: उड़ीसा के रहने वाले युवक की उसके दोस्त ने पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या, 12 घंटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे
हाथरस के रहने वाले थे सब इंस्पेक्टर राकेश गौतम
राकेश गौतम 55 वर्ष मूल रूप से हाथरस जिले के थाना सादाबाद के गांव लालगढ़ी के रहने वाले थे। वर्तमान समय में वह आगरा जिले के आवास विकास मैं मकान बना कर रह रहे थे पुलिस ने सड़क दुर्घटना को अंजाम देने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार बेवर थाना क्षेत्र के ही ग्राम मटैना के रहने वाले सेवानिवृत्ति दरोगा अजय पाल सिंह की बताई जा रही है। घटनास्थल से पुलिस दरोगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्रवाई कर रही है।