scriptUP पुलिस को मिलेंगे 21 नए IPS अधिकारी; इन नामों पर नहीं किया गया विचार! | Uttar Pradesh Police will get 21 new IPS officers order will be issued after President approval | Patrika News
लखनऊ

UP पुलिस को मिलेंगे 21 नए IPS अधिकारी; इन नामों पर नहीं किया गया विचार!

UP पुलिस को जल्द ही 21 नए IPS अधिकारी मिलेंगे।1996, 1997 और 1998 बैच के अधिकारियों का नाम इस लिस्ट में शामिल है। जानिए, किन नामों पर विचार नहीं किया गया है?

लखनऊJul 18, 2025 / 10:51 am

Harshul Mehra

IPS

UP पुलिस को मिलेंगे 21 नए IPS अधिकारी। फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

Uttar Pradesh News: नए 21 IPS अधिकारी जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस को मिलने वाले हैं। 21 PPS अधिकारr प्रमोट होने जा रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसको लेकर संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के साथ विभागीय प्रोन्नति समिति (Departmental Promotion Committee) की बैठक में सहमति जताई।

संबंधित खबरें

22 PPS अधिकारियों को IPS संवर्ग में प्रमोट करने का भेजा प्रस्ताव

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में 4 PPS अफसरों के नाम पर विचार नहीं हुआ। बीते दिनों 22 PPS अधिकारियों को IPS संवर्ग में प्रमोट करने का प्रस्ताव गृह विभाग ने आयोग भेजा था। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की मौजूदगी में आयोजित DPC में 21 अधिकारियों को प्रमोट करने पर सहमति गुरुवार को बनी।

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जारी होगा आदेश

अब इनके प्रमोशन की संस्तुति (Recommendation) राष्ट्रपति से की जाएगी। पदोन्नति (Promotion) का शासनादेश राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा। 1996, 1997 और 1998 बैच के अधिकारी इसमें शामिल हैं।

इन अधिकारियों के नाम पर नहीं किया गया विचार-सूत्र

सूत्रों की माने तो DPC में शैलेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, कमल किशोर और सुरेश चंद्र रावत के नाम पर विचार नहीं किया गया। बता दें कि 22 PPS अधिकारियों को IPS संवर्ग में प्रोन्नति पिछले साल की गई थी।

Hindi News / Lucknow / UP पुलिस को मिलेंगे 21 नए IPS अधिकारी; इन नामों पर नहीं किया गया विचार!

ट्रेंडिंग वीडियो