22 PPS अधिकारियों को IPS संवर्ग में प्रमोट करने का भेजा प्रस्ताव
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में 4 PPS अफसरों के नाम पर विचार नहीं हुआ। बीते दिनों 22 PPS अधिकारियों को IPS संवर्ग में प्रमोट करने का प्रस्ताव गृह विभाग ने आयोग भेजा था। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की मौजूदगी में आयोजित DPC में 21 अधिकारियों को प्रमोट करने पर सहमति गुरुवार को बनी।
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जारी होगा आदेश
अब इनके प्रमोशन की संस्तुति (Recommendation) राष्ट्रपति से की जाएगी। पदोन्नति (Promotion) का शासनादेश राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा। 1996, 1997 और 1998 बैच के अधिकारी इसमें शामिल हैं।
इन अधिकारियों के नाम पर नहीं किया गया विचार-सूत्र
सूत्रों की माने तो DPC में शैलेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, कमल किशोर और सुरेश चंद्र रावत के नाम पर विचार नहीं किया गया। बता दें कि 22 PPS अधिकारियों को IPS संवर्ग में प्रोन्नति पिछले साल की गई थी।