9 जुलाई को कपिल अपने साथी धीरज के साथ इंदिरा नगर में हरीश चंद्र पांडे के घर में घुसा। इसके बाद आरोपियों ने हरीश चंद्र पांडे की पत्नी शशि पांडे पर बेरहमी से हमला कर दिया। दोनों आरोपियों ने शशि पांडे का गला रेत दिया। इसके बाद उनका सिर दिवार पर दे मारा। हमला करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता के झुमके और सोने की चेन लूट ली। पीड़िता शशि पांडे के पति हरीश चंद्र पांडे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में अंडर सेक्रेटरी हैं।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
मामले की पुलिस की टीम ने गंभीरता से जांच की। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी कपिल कश्यप अपनी नई नवेली नाबालिग पत्नी को हनीमून पर स्विटजरलैंड ले जाना चाहता था। इसी वजह से उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
खुद को AC टेक्नीशियन बताकर घर में घुसे बदमाश
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी खुद को AC टेक्नीशियन बताकर हरिश्चंद्र पांडे के घर में घुसे। पूछताछ के दौरान, कपिल ने खुलासा किया कि उसने लगभग 20 दिन पहले एक नाबालिग लड़की से शादी की थी और उसे हनीमून पर ले जाने के लिए पैसे चाहता था। उसने पत्नी के साथ स्विट्जरलैंड जाने की योजना बनाई थी। लूट से पहले, उसने और उसके साथी ने हिम्मत जुटाने के लिए कथित तौर पर स्मैक का सेवन किया था।
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 6 केस
इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि, आरोपी को रेकी के दौरान हरीश पांडे का घर एक आसान निशाना लगा। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और इसी तरह की चोरी में शामिल रहे हैं। कपिल के खिलाफ पहले भी 6 केस दर्ज हैं। आरोपी चिरकू ने 20 दिन पहले की नाबालिग लड़की से शादी की थी।
पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज
वहीं मामले को लेकर DCP शशिकांत सिंह ने कहा कि गाजीपुर (इंदिरानगर) पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। CCTV फुटेज को खंगाला गया। सबूत के आधार पर एक संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ACP गाजियाबाद अनिंद्य विक्रम सिंह के मुताबिक पुलिस ने चोरी किए गए झुमके बरामद कर लिए हैं।