scriptReligious Conversion: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण गैंग का भंडाफोड़, पाकिस्तान कनेक्शन और विदेशी फंडिंग उजागर | UP Police Busts Pan-India Conversion Racket Linked to Pakistan, 10 Arrested from 6 States | Patrika News
लखनऊ

Religious Conversion: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण गैंग का भंडाफोड़, पाकिस्तान कनेक्शन और विदेशी फंडिंग उजागर

Pakistani Funding: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अवैध धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह राज्यों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस नेटवर्क पर कनाडा व पाकिस्तान से फंडिंग का आरोप है। आगरा की दो बहनों के अपहरण की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ। ATS और STF भी जांच में शामिल हैं।

लखनऊJul 20, 2025 / 02:16 pm

Ritesh Singh

विदेशी फंडिंग और पाकिस्तान कनेक्शन की जांच में पुष्टि फोटो सोर्स : Social Media

विदेशी फंडिंग और पाकिस्तान कनेक्शन की जांच में पुष्टि फोटो सोर्स : Social Media

UP Police Action: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बहुराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन रखने वाले अवैध धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई ‘मिशन अस्मिता’ के तहत की गई है, जिसके अंतर्गत अब तक विभिन्न जिलों में चल रहे धार्मिक परिवर्तनों के मामलों की गहन जांच की जा रही है। इस बार पुलिस ने छह राज्यों में फैले नेटवर्क से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर युवतियों को धोखे से धर्मांतरण कराने का आरोप है। गिरफ्तारी की कार्रवाई तब शुरू हुई जब आगरा की दो बहनों के मार्च 2025 में हुए अपहरण की जांच के दौरान इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। दोनों बहनों को हाल ही में कोलकाता से बरामद किया गया।

 दो बहनों के अपहरण से खुली परतें

मार्च 2025 में आगरा से लापता हुईं 33 और 18 वर्षीय दो बहनों की तलाश में जुटी पुलिस को कई महीनों की जांच के बाद कोलकाता के एक घर में सफलता मिली। बहनों को परिवार की मौजूदगी में मुक्त कराया गया। लेकिन जब पुलिस ने इस ऑपरेशन की तह तक जाना शुरू किया, तो मामला महज अपहरण का नहीं बल्कि व्यापक अवैध धर्मांतरण रैकेट का निकला, जिसमें विदेशी फंडिंग, देशद्रोही तत्व और अंतरराज्यीय सहयोग की बू साफ मिल रही है।
Religious Conversion

10 गिरफ्तार, पाकिस्तान और PFI से कनेक्शन की पुष्टि

उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि यह नेटवर्क PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया), SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) और पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा हुआ है। पुलिस का दावा है कि धर्मांतरण कराने के लिए धोखा, फुसलाना, आर्थिक लालच, और भावनात्मक कमजोरियों का इस्तेमाल किया जाता था। आरोपी कनाडा सहित अन्य देशों से आर्थिक सहायता प्राप्त करते थे।

 छह राज्यों में छापेमारी

पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए 11 विशेष टीमों का गठन किया था, जिन्हें पश्चिम बंगाल, गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भेजा गया। इन टीमों ने समन्वित कार्रवाई करते हुए जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
  • आयशा उर्फ एस बी कृष्णा (गोवा)
  • अली हसन उर्फ शेखर रॉय, रित्वानिक और ओसामा (कोलकाता)
  • रहमान कुरैशी (आगरा)
  • अबू तालिब (मुजफ्फरनगर)
  • अब्दुर रहमान उर्फ रूपेंद्र सिंह (देहरादून)
  • मोहम्मद अली और जुनैद कुरैशी (राजस्थान)
  • मुस्तफा उर्फ मनोज (दिल्ली)
  • सबरोज़ और शाहबुद्दीन (स्थान गोपनीय)
Religious Conversion
इनमें कुछ आरोपी सरकारी या निजी नौकरियों में कार्यरत थे, तो कुछ स्वतंत्र व्यवसाय चला रहे थे। पुलिस के अनुसार, इनमें से एक आरोपी विदेश में रहकर नेटवर्क संचालित कर रहा है।

नेटवर्क की भूमिका और ऑपरेशन की जटिलता

पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी धर्म परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया में अलग-अलग भूमिकाएं निभा रहे थे। इनमें प्रमुख भूमिकाएं थीं:

  • विदेशी फंड्स की व्यवस्था और वितरण
  • फर्जी दस्तावेज तैयार करना
  • युवतियों को आश्रय स्थल दिलाना
  • कानूनी सहायता प्रदान करना
  • नए सिम और मोबाइल मुहैया कराना
  • धार्मिक शिक्षा व ब्रेनवाश करना
जांच में यह भी सामने आया कि कई नाबालिग लड़कियों को भी निशाना बनाया गया। पुलिस को संदेह है कि यह नेटवर्क अब तक सैकड़ों धर्म परिवर्तन करा चुका है।

‘मिशन अस्मिता’ का विस्तार: पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई

DGP राजीव कृष्ण ने बताया कि यह ऑपरेशन ‘मिशन अस्मिता’ के अंतर्गत किया गया है, जो महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा व स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।
  • इससे पहले इसी मिशन के तहत, मोहम्मद उमर गौतम और जहाँगीर आलम कासमी की गिरफ्तारी हुई थी।
  • बलरामपुर में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ा गया।
  • अब यह ताजा गिरफ्तारी इस बात की पुष्टि करती है कि यह नेटवर्क बहुत गहरा और व्यापक है।

पुलिस की रणनीति और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका

मामले की गंभीरता को देखते हुए, जांच में अब उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) की टीमें भी शामिल कर ली गई हैं। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार (आगरा) ने बताया कि आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड मिल गई है, जिससे अब पूछताछ में नेटवर्क की पूरी परतें उजागर होने की संभावना है।
Religious Conversion

देश की सुरक्षा और सामाजिक ताने-बाने पर खतरा

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तरह का नेटवर्क केवल एक धार्मिक मुद्दा नहीं, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द और युवाओं की आजादी पर हमला है। विदेश से फंडिंग प्राप्त कर युवतियों को धर्म बदलने को मजबूर करना न केवल संविधान के अनुच्छेदों का उल्लंघन है, बल्कि एक प्रकार की मानव तस्करी और मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न भी है।

 सख्त कार्रवाई और समाज की सजगता जरूरी

यह मामला उत्तर प्रदेश पुलिस की मुस्तैदी और सूक्ष्म जांच क्षमताओं का उदाहरण है, लेकिन इससे यह भी स्पष्ट होता है कि ऐसे नेटवर्क हमारे समाज में चुपचाप पनप रहे हैं। आवश्यकता है कि:
  • प्रशासन सजग और सतर्क रहे।
  • आम नागरिक ऐसे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें।
  • संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए अपराधियों को सजा दिलाई जाए।
  • समाज में जागरूकता अभियान चलाए जाएं ताकि लोग बहकावे में न आएं।

Hindi News / Lucknow / Religious Conversion: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण गैंग का भंडाफोड़, पाकिस्तान कनेक्शन और विदेशी फंडिंग उजागर

ट्रेंडिंग वीडियो