UP बना हाईवे हीरो! राजस्थान ने मांगी टिप्स, 9 नए एक्सप्रेसवे की रूपरेखा में UPEIDA देगा सहयोग
UP: राजस्थान सरकार ने 9 नए एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के लिए यूपीडा से तकनीकी सहयोग मांगा है, ताकि यूपी के तेज, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण मॉडल को अपनाया जा सके।
UPEIDA: उत्तर प्रदेश की तेजी से बनी एक्सप्रेसवे परियोजनाओं से प्रभावित होकर अब राजस्थान सरकार ने यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) से सहयोग मांगा है। राज्य में प्रस्तावित नौ नए एक्सप्रेसवे के लिए यूपी के मॉडल को अपनाने की तैयारी की जा रही है।
यूपी ने बीते कुछ वर्षों में रिकॉर्ड समय में कई बड़े एक्सप्रेसवे बनाकर देशभर में एक नया मानक स्थापित किया है। इसी सफलता को देखते हुए राजस्थान सरकार ने यूपीडा के कामकाज का अध्ययन करने के लिए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल लखनऊ भेजा।
राजस्थान में बनेंगे 939 किमी लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
राजस्थान सरकार कुल 939 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की योजना पर काम कर रही है। इनमें से एक बड़ा प्रोजेक्ट भरतपुर से कोटा तक 232 किलोमीटर का होगा। इन परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए यूपीडा से तकनीकी मार्गदर्शन लिया जा रहा है।
लखनऊ में हुई बैठक, दोनों राज्यों के अधिकारियों ने की चर्चा
लखनऊ में आयोजित बैठक के दौरान राजस्थान सरकार की ओर से प्रमुख अधिकारी शामिल हुए। इसमें लोक निर्माण विभाग, राजस्थान के अनुभाग प्रमुख जितेन्द्र माथुर, अधीक्षण अभियंता एस.के. अग्रवाल, नरेंद्र सिंह राठौड़ और अजय शर्मा मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर प्रस्तावित एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की और तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त किया।
यूपीडा की ओर से बैठक में मौजूद थे
बैठक में यूपीडा की ओर से विशेष कार्याधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम उपस्थित रही। इसमें अधीक्षण अभियंता एस.के. सिंह और अजीत सिंह के साथ-साथ सहायक अभियंता सुनील कुमार और राजेश यादव शामिल थे। इन अधिकारियों ने राजस्थान से आए प्रतिनिधिमंडल को यूपी में चल रही एक्सप्रेसवे परियोजनाओं की जानकारी दी और विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता हमारी प्राथमिकता: UPEIDA
यूपीडा के विशेष कार्याधिकारी अमित सिंह ने कहा, “हमारी परियोजनाओं की खासियत है पारदर्शिता, निर्माण में उच्च गुणवत्ता और समय पर कार्य पूरा करना। यही मॉडल हम राजस्थान को भी साझा कर रहे हैं।” इस साझेदारी से राजस्थान को न सिर्फ एक्सप्रेसवे निर्माण की दिशा में मजबूती मिलेगी, बल्कि यूपी की सफल नीतियों को अपनाकर बेहतर बुनियादी ढांचा विकसित किया जा सकेगा।
Hindi News / Lucknow / UP बना हाईवे हीरो! राजस्थान ने मांगी टिप्स, 9 नए एक्सप्रेसवे की रूपरेखा में UPEIDA देगा सहयोग