scriptUP में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की योजना | Preparations for recruitment of more than 50 thousand teachers in UP | Patrika News
लखनऊ

UP में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की योजना

Government Teacher Vacancy: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की बंपर भर्ती आने वाली है। 50 हजार से अधिक पदों पर नई भर्ती करने की तैयारी चल रही है।

लखनऊMay 11, 2025 / 08:28 am

Aman Pandey

UP Teacher Recruitment, UP Education Service Selection Commission ,Assistant Professor Vacancy ,TGT PGT Recruitment ,Uttar Pradesh Teacher Jobs, UPSESSB, Teaching Vacancy 2025, Assistant Teacher Vacancy UP, Government Teacher Vacancy ,Higher Education Directorate, Basic Education Department ,Secondary Education Department, 50000+ Teacher Posts, Online e-requisition UP, Upcoming Teacher Recruitment UP, UP Assistant Professor Notification Vacancy in Aided Colleges UP, UP TGT PGT Vacancy ,Teacher Recruitment News UP, Education Jobs Uttar Pradesh

UP Teacher Vacancy

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर नई भर्ती करने का योजना बना रहा है। फिल्हाल, आयोग को बेसिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग से खाली पदों का अधियाचन मिलने का इंतजार है। इसके लिए आयोग आठ बार तीनों विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुका है।

संबंधित खबरें

अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1000 से अधिक पद खाली

तीन दिन पहले आयोग में हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि 15 से 20 जून के बीच असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए रिक्त पदों का अधियाचन भेज दिया जाएगा। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक हजार से अधिक पद खाली हैं। आयोग के सूत्रों के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग भी अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक ( टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के रिक्त पदों का अधियाचन जून के आखिरी सप्ताह तक उपलब्ध करा देगा।

20,745 पद टीजीटी पद खाली

अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी व पीजीटी के 24,859 पद खाली हैं। इनमें टीजीटी के 20,745 और पीजीटी के 4,384 पद हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में भी सहायक अध्यापक के तकरीबन 27 हजार पद है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में बनेगा मिनी स्टेडियम, सीएम योगी ने किया शिलान्यास, शिक्षकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

आयोग ने इनसे भी खाली पदों का अधियाचन मांगा है। अगर तीनों विभाग शिक्षकों के रिक्त पदों का अधियाचन समय से दे देते हैं तो आयोग 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर देगा। विभागों को ऑनलाइन माध्यम से रिक्त पदों का ई-अधियाचन भेजना है।


Hindi News / Lucknow / UP में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की योजना

ट्रेंडिंग वीडियो