प्रदेश के तराई इलाकों में 17 मई से 20 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है।
कल यूपी में चल सकती है सबसे भीषण लू
उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी हो सकती है। उसके बाद इतनी ही क्रमिक गिरावट होने की संभावना है। साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इस बढ़ते तापमान के चलते 18 मई तक राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की प्रबल संभावना जताई गई है, जिसमें 16 मई को लू की तीव्रता सबसे अधिक रहने की चेतावनी दी गई है। 13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है।
29 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है।