मृतकों की पहचान कराने में जुटी पुलिस
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल, मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की विस्तृत जांच में जुट गई है।
बलरामपुर में बारात से लौट रहे 5 लोगों की मौत
इसी तरह का एक और दर्दनाक हादसा बुधवार देर रात बलरामपुर जिले में हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारात से लौट रही एक अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल 13 लोग सवार थे। यह घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा चौकी के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, कार सवार गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और श्रावस्ती के इकौना में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लखनऊ में बस में आग लगने से 5 लोग जिंदा जले
वहीं, राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को एक और भयावह घटना घटी। दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस में सवार पांच यात्री जिंदा जलकर मर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जलती हुई बस लगभग एक किलोमीटर तक दौड़ती रही और यात्री जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे। इस बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे, जो मंगलवार देर रात दिल्ली से रवाना हुए थे। रात करीब 1:30 बजे जब बस मोहनलालगंज से गुजर रही थी, तभी उसमें धुंआ भरने लगा और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।