scriptVitamin D: हेल्दी बॉडी और ग्लोइंग स्किन के लिए धूप में कब और कितनी देर रहें | Patrika News
लाइफस्टाइल

Vitamin D: हेल्दी बॉडी और ग्लोइंग स्किन के लिए धूप में कब और कितनी देर रहें

Vitamin D: अगर आप हेल्दी शरीर और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो रोजाना कुछ समय धूप में रहना न भूलें। लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि कब और कितनी देर के लिए धूप में रहना फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं कि किस समय और कितनी देर धूप लेना आपकी स्किन और शरीर को तंदुरुस्त बनाए रख सकता है।

भारतJun 30, 2025 / 11:30 am

MEGHA ROY

Benefits of vitamin D from sun

Benefits of vitamin D from sun
फोटो सोर्स – Freepik

Vitamin D Benefits: अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी सेहत और स्किन दोनों को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो धूप में कुछ वक्त बिताना आपकी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। सूरज की किरणें शरीर के लिए विटामिन D का सबसे प्राकृतिक और असरदार स्रोत हैं। यह न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाता है, बल्कि स्किन में भी हेल्दी ग्लो लाता है। लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि कब और कितनी देर धूप में रहना फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

कब की धूप शरीर के लिए है फायदेमंद

सुबह की हल्की धूप में मौजूद अल्ट्रावायलेट-बी (UVB) किरणें शरीर में विटामिन D बनाने में मदद करती हैं। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक की धूप सबसे सेफ और फायदेमंद मानी जाती है। इस समय सूरज की किरणें न तो बहुत तेज होती हैं और न ही स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं।

कितनी देर धूप में रहना है जरूरी

रोजाना कम से कम 15 से 30 मिनट तक धूप में रहना शरीर के लिए पर्याप्त होता है। हालांकि, आपकी स्किन टोन, लोकेशन और मौसम के अनुसार यह समय थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है।

रिसर्च के मुताबिक सीमित मात्रा में धूप में बैठना लाभकारी है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, सीमित मात्रा में धूप लेना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। इससे शरीर में विटामिन D बनता है जो हड्डियों और इम्यून सिस्टम के लिए जरूरी होता है। हालांकि, ज़्यादा धूप लेने से त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं, इसलिए संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें- Vitamins and Food Sources : जानिए सेहत के लिए 13 जरूरी विटामिन्स और कौनसे फूड्स से मिलते हैं

सनस्क्रीन या छांव का सही इस्तेमाल कैसे करें

धूप में निकलते वक्त चेहरे या ज्यादा संवेदनशील हिस्सों पर हल्का सनस्क्रीन लगाना बेहतर होता है। लेकिन हाथ, पैर या पीठ जैसे हिस्सों को खुला रखना जरूरी है, ताकि स्किन सीधे धूप के संपर्क में आ सके और विटामिन D बन सके।
दोपहर की तेज धूप में छांव में रहना या सन प्रोटेक्शन गियर (जैसे टोपी, चश्मा, छाता) का इस्तेमाल करना सुरक्षित रहता है।

विटामिन D के फायदे

हड्डियों और जोड़ों को मजबूती देता है

विटामिन D शरीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस के अवशोषण में मदद करता है, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।

स्किन में नेचुरल ग्लो लाता है

यह त्वचा की सेल्स को रिपेयर करने में सहायता करता है और सूजन को कम करता है, जिससे त्वचा साफ और चमकदार नजर आती है।

बालों की ग्रोथ में सुधार करता है

विटामिन D बालों की जड़ों (फॉलिकल्स) को सक्रिय करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और नई ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है।

इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है

यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और बैक्टीरिया व वायरस से लड़ने में मदद करता है।

थकान और लो एनर्जी की समस्या कम करता है

विटामिन D की कमी से शरीर में सुस्ती और कमजोरी महसूस हो सकती है। इसकी पर्याप्त मात्रा शरीर को ऊर्जा देती है।

मूड बेहतर करता है और स्ट्रेस कम करता है

यह दिमाग में सेरोटोनिन जैसे हार्मोन के स्तर को संतुलित करता है, जिससे मूड अच्छा रहता है और तनाव कम होता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Vitamin D: हेल्दी बॉडी और ग्लोइंग स्किन के लिए धूप में कब और कितनी देर रहें

ट्रेंडिंग वीडियो