scriptEating Saunf At Night: रोज रात खाने के बाद सौंफ चबाने से मिल सकते है ये 5 फयदे | 5 benefits of Eating saunf at night chewing fennel after dinner every night | Patrika News
लाइफस्टाइल

Eating Saunf At Night: रोज रात खाने के बाद सौंफ चबाने से मिल सकते है ये 5 फयदे

Eating saunf at night: सौंफ का सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है, और अगर आप रात में खाने के बाद सौंफ का सेवन कर रहे हैं, तो यह जानना आपके लिए जरूरी है कि इसके सेवन से शरीर पर क्या असर पड़ता है।

भारतMay 26, 2025 / 01:16 pm

MEGHA ROY

Eating fennel seeds at night for health फोटो सोर्स – Freepik

Eating fennel seeds at night for health
फोटो सोर्स – Freepik

Eating Saunf At Night Benefits: भारतीय रसोई में सौंफ (Fennel) एक पारंपरिक मसाला है, जो न सिर्फ स्वाद बढ़ाने में इस्तेमाल होता है, बल्कि इसके सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। खासतौर पर अगर आप सौंफ का सेवन रात में खाने के बाद करते हैं, तो इसका असर अधिक होता है। यह एक नेचुरल उपाय है, जो पाचन, श्वसन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और मुंह की स्वच्छता में सुधार करने में मदद करता है। अगर आप भी सौंफ का सेवन करते हैं, तो आइए जानते हैं रोज रात खाने के बाद सौंफ चबाने से मिलने वाले 5 अहम फायदे।

जाने रोज सौंफ चबाने के 5 अद्भुत फायदे

पाचन में सुधार (Improve digestion)

सौंफ में एनीथोल नामक यौगिक होता है, जो पाचन एंजाइम के उत्पादन को बढ़ाता है और भोजन को पचाने में मदद करता है। इससे पाचन संबंधी समस्याएं जैसे ब्लोटिंग, गैस और पेट दर्द से राहत मिलती है।

ब्लोटिंग और गैस से राहत (Relief from bloating and gas)

सौंफ में एंटीस्पास्मोडिक गुण होते हैं जो पाचन मांसपेशियों को आराम देते हैं और पेट दर्द व ऐंठन से राहत देते हैं। इससे आपको पाचन संबंधी समस्याओं से निजात मिलती है।

श्वसन स्वास्थ्य में सुधार (Improve respiratory health)

सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो श्वसन प्रणाली (Respiratory system) को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और सर्दी, खांसी व जुकाम के संक्रमण को रोकने में सहायक होते हैं। इससे आपको श्वसन संबंधी समस्याओं से बचाव मिलता है।
इसे भी पढ़ें- Fennel Water Benefits: रात में सोने से पहले पिएं सौंफ वाला गुनगुना पानी, स्किन से जुड़ी 5 परेशानियों से मिल सकती है राहत

मानसिक स्वास्थ्य में सुधार (Improve mental health)

सौंफ में आराम देने वाले गुण होते हैं जो तनाव और चिंता को कम करते हैं और नींद की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। इससे आपको मानसिक शांति और संतुष्टि मिलती है।

सौंफ का सेवन करने का तरीका

-रोज खाने के बाद एक चम्मच सौंफ चबा सकते हैं।
-सौंफ को पानी में उबालकर काढ़ा बना सकते हैं और इसका सेवन कर सकते हैं। दोनों ही तरीके फायदेमंद हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Eating Saunf At Night: रोज रात खाने के बाद सौंफ चबाने से मिल सकते है ये 5 फयदे

ट्रेंडिंग वीडियो