scriptGoogle New Update: गूगल के नए डायल फीचर ने किया परेशान, जानें कैसे पा सकते हैं पुराना स्टाइल | Google New dial feature update upsets you here is the simple quick trick to get the old style back | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Google New Update: गूगल के नए डायल फीचर ने किया परेशान, जानें कैसे पा सकते हैं पुराना स्टाइल

Google Update: गूगल ने हाल ही में गूगल फोन में नया अपडेट दिया है। हालांकि, नया डिजाइन यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पुराना डायलर डिजाइन पा सकते हैं।

भारतAug 28, 2025 / 10:39 am

Anamika v

Google New Update, Google New dial feature, google, google update,

गूगल फोन में नया अपडेट। (Image Source: Meta AI)

Google Phone Update: गूगल के हालिया अपडेट को देख कई यूजर्स हैरान हो गए हैं। हाल ही में गूगल ने अपने डायलर डिजाइन को अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद लाखों एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में कॉल स्क्रीन का डिजाइन बदल गया है. कई यूजर्स को ये नया इंटरफेस पसंद आ रहा है. लेकिन कुछ यूजर्स इस रीडिजाइन से खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर शिकायतें कर रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें पुराना डायलर लुक ज्यादा आसान लगता है तो परेशान न हों। हम आपको एक आसान सेटिंग बताएंगे जिसकी मदद से आप फिर से पुराना डिजाइन वापस पा सकते हैं।

कैसा है नया डिजाइन (New Dial Design)

गूगल ने Android 16 के साथ Material 3 Expressive Redesign की पेशकश की है। इस डिजाइन में फोन होम टैब को पसंदीदा और हाल के टैब के साथ मिला देता है और सब कुछ एक साथ दिखाई देता है। कीपैड की अपनी अलग जगह है और सबकुछ गोल आकार में दिखाई देता है। हालांकि, जो यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है वो कॉल स्वीकार करने का फीचर है, जो अब स्वाइप के जरिए ही काम करता है। ये ठीक वैसे ही जैसे Apple के iOS में होता है।

कैसे पाएं पुराना डिजाइन (How To Get Old Design)

स्टेप 1: सबसे पहले, सेटिंग्स खोलें, ऐप्स पर जाएं, और फिर फोन ऐप में जाएं। अब, आपको अनइंस्टॉल पर टैप करें।
स्टेप 2: अब गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Dialer सर्च करें। आपको Phone by Google पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब, ऊपर दाईं ओर तीन-बिंदु वाले मेनू पर जाएं, उस पर टैप करें, और फिर ऑटो-अपडेट को बंद करें।
इन सेटिंग्स के बाद आपका डायलर वैसा ही हो जाएगा जैसा आपको फोन मिलने पर था। इसके बाद फोन अपने आप नए वर्जन में अपडेट नहीं होगा।

इन बातों का रखें ध्यान (Keep This In Mind)

इस सेटिंग के दौरान आपकी कॉल हिस्ट्री या कुछ कस्टम सेटिंग्स डिलीट हो सकती हैं। इसलिए ये अपडेट बदलने से पहले बैकअप जरूर बना लें। जब भी आपको कुछ नया अपडेट करना हो तो टाइम-टू टाइम गूगल प्ले स्टोर से जाकर अपडेट कर सकते हैं।

Hindi News / Technology / Google New Update: गूगल के नए डायल फीचर ने किया परेशान, जानें कैसे पा सकते हैं पुराना स्टाइल

ट्रेंडिंग वीडियो